शाकिब-शांतो जो नहीं कर पाये वो लिटन दास ने कर दिखाया, बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये कमाल
Sri Lanka vs Bangladesh: बांग्लादेश ने T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. वहीं, कप्तान लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Sri Lanka vs Bangladesh, Litton Das Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 132 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया. बांग्लादेश की टीम पहली बार किस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंका को हराने में कामयाब रही है. इसके साथ ही बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने वो कर दिखाया है, जो शाकिब अल हसन और निजामुल हुसैन शांतो भी अपने करियर में नहीं कर पाये थे. लिटन दास ये कारनामा करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं.
लिटन दास ने रचा इतिहास
टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, बांग्लादेशी टीम ने 2-1 टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही कप्तान लिटन दास ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लिटन दास अब बांग्लादेश के लिए विदेशी धरती पर 2 टी20I सीरीज जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने से पहले लिटन दास ने साल 2022 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी.
🚨 HISTORY CREATED BY LITTON DAS 🚨
– Litton Das becomes the first Bangladesh Captain to win 2 away series in T20I. ✅ pic.twitter.com/GDy37d12gs---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 16, 2025
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए गतल साबित हुआ. श्रीलंका को शरुआत में ही बड़ा झटका लगा और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही कुसल मेंडिस आउट हो गए. टीम के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 39 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा दासुन सनाका ने 25 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए.
वहीं श्रीलंकाई टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. इसी कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
तंजीद हसन ने खेली तूफानी पारी
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा और परवेस हसन इमोन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद तंजिद हसन तमीम ने 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया. इसके अलावा कप्तान लिटन दास ने 26 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 50 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी हुई, जिसने बांग्लादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया.
इसके बाद नंबर-4 पर उतरे तौहिद ह्रदॉय ने 27 रन बनाए और बांग्लादेश ने 133 रनों के लक्ष्य को 16.3 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा और कामिंडु मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया.
Bangladesh🇧🇩 win a men's series against SL in SL🇱🇰 for the FIRST time ever!
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 16, 2025
There were total of 17 such series across formats.#SLvBAN pic.twitter.com/XA7KI9gbUX