---Advertisement---

क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Mahmudullah Announced Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. बुधवार (12 मार्च) को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट और 2024 में टी20 से संन्यास लिया था.

महमूदुल्लाह ने पोस्ट कर दी जानकारी

महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं अपने सभी साथियों, कोचों और विशेष रूप से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.
मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों, खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो मेरे बचपन से ही मेरे कोच और गुरु के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं और अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद, जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरा समर्थन करते रहे हैं. मुझे पता है कि रेड को लाल और हरी जर्सी में मेरी कमी खलेगी.
हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता, लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं. मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं.’

महमुदुल्लाह का इंटरनेशनल करियर

महमूदुल्लाह ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक 430 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12047 रन दर्ज है. बांग्लादेशी क्रिकेटर ने 50 टेस्ट, 239 वनडे और 141 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है.

---Advertisement---

आंकड़े

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
टेस्ट50291433.4953.40
वनडे239568936.4677.64
टी20आई141244423.50117.38

ये भी पढ़ें:- गौतम गंभीर के इस फैसले से बदल जाएगी कई खिलाड़ियों की किस्मत, टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts