---Advertisement---

 
क्रिकेट

दिग्गज क्रिकेटर को नहीं मिली 4 महीने की सैलरी, बैंक अकाउंट फ्रीज, बोर्ड ने दिया ये जवाब

Shakib Al Hasan salary: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पिछले साल के आखिरी 4 महीनों की सैलरी नहीं मिली है. यह रकम करीब 48 लाख बांग्लादेशी टका (लगभग 34 लाख भारतीय रुपए) है. जानिए इसके पीछे की वजह…

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan salary: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. 8 में से 4 टीमें बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों में बांग्लादेश भी शामिल है. जिसे भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में शामिल किया गया था. खराब प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों की सैलरी और मैच फीस बढ़ाने का ऐलान किया है, हालांकि टीम के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन को 4 महीने की सैलरी नहीं मिली.

बीसीबी अधिकारियों ने क्रिकबज से बातचीत में इस बात को स्वीकार किया और कहा कि वे उसका भुगतान नहीं कर सकते, क्योंकि उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है. इस मामले से जुड़े बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को पुष्टि की और कहा ‘यह सच है कि उसे (शाकिब को) सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का वेतन अभी तक नहीं मिला है और ऐसा काफी हद तक उसके बैंक खाते के फ्रीज हो जाने के कारण हुआ है.’

---Advertisement---

बीसीबी क्रिकेट संचालन अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने कहा ‘शाकिब को समझौते के अनुसार वेतन मिलेगा, चाहे वह खेलें या नहीं, हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेंगे.’

आखिरी बार कब मैदान पर दिखे थे शाकिब?

दरअसल, शाकिब ने सितंबर 2024 में भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वनडे के लिए उन्होंने खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा है. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें जगह नहीं मिली थी, क्योंकि पिछले दिनों उनके बॉलिंग ऐक्शन को संदिग्ध पाया गया है, जिससे वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

शाकिब के बैंक अकाउंट क्यों फ्रीज हुए?

शाकिब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के सांसद थे. हसीना सरकार के गिरने के बाद शाकिब पर आंदोलनकारी छात्र की हत्या का आरोप लगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद नवंबर 2024 में उनके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए. शाकिब फिलहाल लंबे समय से बांग्लादेश से बाहर हैं. हालांकि बोर्ड ने उन्हें दोषी साबित होने तक नेशनल टीम के लिए खेलने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, दो दिन लगातार होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच, जानिए कहां देख पाएंगे?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.