IPL 2025: प्लेऑफ से पहले क्यों खास है MI vs PBKS का मुकाबला, जानें जीतने से क्या होगा फायदा?
MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच काफी खास माना जा रहा है. दोनों ही टीमों के पास टॉप पर पहुंचने के लिए ये आखिरी मैच होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि टॉप पर पहुंचने का फायदा क्या होगा.

IPL 2025: आईपीएल में प्लेऑफ की शुरुआत होने से पहले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोचक मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो सीधा टॉप पर काबिज हो जाएगी. पंजाब की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले मैच में हार के इस मैच में उतरेगी. तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम जीत के रथ पर सवार है और लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एडवांटेज लेना चाहेंगी.
– PBKS vs MI.
– RCB vs LSG.
These two matches will decide who will face who in the playoffs in this IPL 2025. 🏆 pic.twitter.com/cYmOJldKnu---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 25, 2025
टॉप पर काबिज होने की जंग
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच ये मुकाबला टॉप पर काबिज होने के लिए होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो पॉइंट्स टेबल में सीधा टॉप पर काबिज हो जाएगी. टॉप 2 टीमों के फाइनल में एंट्री का रास्ता थोड़ा आसान माना जाता क्योंकि अगर टीम पहले क्वालीफायर में हार भी जाती है तो उसे दूसरे क्वालीफायर में फिर से मौका मिलता है. इसी के चलते ये मैच और भी खास माना जा रहा है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई और पंजाब के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड भी लगभग बराबरी का ही नजर आता है. इस सीजन ये दोनों ही टीमों के बीच पहली टक्कर होगी. अब तक खेले गए 32 मैचों में 17 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है तो वहीं 15 बार पंजाब ने जीत हासिल की है. जयपुर के मैन पर होने वाला ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है तो ऐसे में फैंस को काफी मजा आने वाला है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, जोश इंगलिश, श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रियान रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़िए- टेस्ट में सक्सेस पाने का फार्मूला क्या है? इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने किया खुलासा