---Advertisement---

 
क्रिकेट

BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में फुस्स हो गए बाबर आजम, डेब्यू मैच में ही निकल गई सारी ‘हेकड़ी’

BBL 2025-26: बिग बैश में अपने डेब्यू मैच में ही बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं. सिडनी सिक्सर्स की टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो बुरी तरह से नाकाम नजर आए हैं. उनका हालिया टी20 फॉर्म भी लगातार सवालों के घेरे में है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस मैच में कितने रन बनाए.

Babar Azam in BBL 2025-26
Babar Azam in BBL 2025-26

BBL 2025-26: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए बिग बैश में डेब्यू किया है. वो अपने पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने इस मैच में 5 गेंदों का सामना करते हुए महज 2 रन बनाए. पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच में बाबर सिडनी की टीम के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे थे. उन्होंने संभल कर शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन जिस बॉल पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और वो आउट हो गए. बारिश से बाधित मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा सिडनी की टीम को उठाना पड़ा और 11 ओवरों में सिक्सर्स महज 113 रन ही बना पाई.

बारिश से बाधित रहा पहला मैच

बिग बैश लीग के नए सीजन का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया. बारिश से बाधित होने के चलते मैच को महज 11-11 ओवरों का करना पड़ा. सिडनी सिक्सर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. सलामी बल्लेबाज डैनियल ह्यूजेस अपना खाता तक नहीं खेल पाए. बाबर भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 2 रन बनाकर ब्रोडी काउच का शिकार बने. टीम के लिए जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 21 गेंदों में 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

बिग बैश में पहली बार खेलने उतरे बाबर

बाबर आजम बिग बैश लीग में पहली बार खेलने के लिए उतरे हैं. बीते कुछ महीनों से उनको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट में हवा बनाई जा रही थी. सिडनी सिक्सर्स के साथ करार होने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में उनको लेकर चर्चा हो रही थी. टी20 फॉर्मेट में उनका फॉर्म हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहा है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए रन तो बनाए हैं लेकिन स्ट्राइक रेट बेहद ही कम रहा है. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट महज 128 का है. इसी के चलते उनको पाक टीम से बाहर भी कर दिया गया था.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IPL 2026 ऑक्शन से पहले गरजा सरफराज खान का बल्ला, महज इतनी गेंदों में अर्धशतक जड़ बढ़ाई अपनी कीमत!


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.