---Advertisement---

 
क्रिकेट

BBL में इटली के बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी का निकाला ‘कचूमर’, एक ही ओवर में लुटाए इतने रन

Shaheen Afridi: बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर कुटाई हुई. इटली के एक बल्लेबाज ने शाहीन के एक ओवर में लगातार 3 चौकों के साथ कुल 19 रन बटोर लिए.

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

BBL 2025-26, Shaheen Afridi: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) का रोमांच जारी है. 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस बार बीबीएल में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहे हैं, जिनमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम भी शामिल है.

हालांकि, एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ यह मैच शाहीन के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान के नंबर-1 पेसर कहे जाने वाले शाहीन को इस मैच में इटली के खिलाड़ी हैरी मैनेंटी ने एक ओवर में जमकर धुनाई कर दी.

---Advertisement---

शाहीन के एक ओवर में हैरी मैनेंटी ने जड़े लगातार तीन चौके

इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 19.5 ओवर में 172 रन ही ढेर हो गई. ब्रिस्बेन हीट ने यह मुकाबला भले ही 7 रनों से जीत लिया, लेकिन शाहीन अफरीदी ने मैच में सिर्फ 3 ओवर डाले और बिना कोई विकेट लिए 26 रन लुटा दिए. हालांकि, शाहीन ने अपने शुरुआती दो ओवरों में सिर्फ 7 रन दिए थे. लेकिन जब 12वें ओवर में उन्हें दोबारा गेंद सौंपी गई, तो कहानी पूरी तरह बदल गई और उनकी जमकर धुनाई हुई.

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 64 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और हैरी मैनेंटी ने पारी संभालने की कोशिश की. शाहीन जब अपना तीसरा ओवर करने आए, तो पहली ही गेंद पर शॉर्ट ने पुल शॉट खेलकर चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने मैनेंटी को स्ट्राइक दे दी. इसके बाद मैनेंटी ने तीसरी गेंद पर दो रन लिए और फिर अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़ दिए. इस तरह शाहीन ने तीसरे ओवर से कुल 19 रन लुटा दिए.

---Advertisement---

ओवर के बाद लंगड़ाते हुए लौटे अफरीदी

इस महंगे ओवर के बाद शाहीन अफरीदी तुरंत डगआउट की ओर लौट गए और इस दौरान वह थोड़ा लंगड़ाते हुए भी नजर आए. फील्डिंग के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की दिक्कत हुई, जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. अटकलें है कि वह इस चोट के कारण लीग से बाहर भी हो सकते हैं. वहीं, यह पाकिस्तानी टीम के लिए चिंता की बात हो सकती है, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. वहीं, शाहीन के लिए अभी तक BBL का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है. वह इस लीग में अब तक खेले चार मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए हैं.

ये भी पढ़ें- U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.