BBL 2025: नए सीजन में बदल जाएगा ये नियम, स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शकों की हो गई बल्ले-बल्ले
BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट लीग बिग बैश में इस साल एक नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इस नियम के तहत अब दर्शकों के पास पहुंचने वाली गेंद उनकी ही हो जाएगी. हालांकि इसके लिए बोर्ड की तरफ से कुछ कंडीशन भी रखी गई हैं. कैसे दर्शकों को होगा इसका फायदा आइए जानते हैं.
BBL 2025 Cricket Rules change: दुनियाभर में क्रिकेट का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है. हर देश में अलग-अलग प्रकार की लीग शुरू हो चुकी हैं जो कि लोगों को क्रिकेट से जोड़ रही है. क्रिकेट के खेल को और भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए नियमों में भी लगातार बदलाव किए जाते हैं. इसी की तर्ज पर अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग बिग बैश में भी नए सीजन से एक बड़ा नियम बदलाव होने जा रहा है. इस नियम के तहत स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शकों के लिए गुड न्यूज सामने आ रही है. क्या है ये नियम आइए आपको भी बताते हैं.
गेंद घर ले जा पाएंगे दर्शक
टी20 क्रिकेट में अक्सर हम देखते हैं कि बल्लेबाज पहली ही गेंद से गेंदबाजों के ऊपर हावी होने की कोशिश करते हैं और छक्के मारते हैं. ऐसे में अगर गेंद क्राउड में जाती है और किसी दर्शक के हाथ लग जाती है तो उसे गेंद को वापसी मैदान में फेंकना होता है ताकि मैच दोबारा शुरू हो सके.
🚨 TAKE THE BALLS WITH YOU AT HOME. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 6, 2025
– BBL and WBBL announced a new rule where spectators can take the ball home if it is hit into the crowd, but only in the first over of every innings. pic.twitter.com/QC4RAULlK9
हालांकि इस बार बिग बैश में इसमें एक छोटा सा बदलाव किया गया है, जिसके तरह अब गेंद अगर दर्शकों के पास जाती है तो वो गेंद को अपने साथ बिना किसी परेशानी के घर ले जा पाएंगे. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि गेंद दर्शक की हो जाएगी. इसमें एक छोटी सी कंडीशन ये है कि ये नियम केवल दोनों पारियों की पहले ओवर में ही लागू होगा.
नई गेंद से शुरू होगा मैच
अगर पारी के पहले ओवर में बल्लेबाज छक्का जड़ा देता है और गेंद किसी दर्शक के हाथ लग जाती है तो वो गेंद उसी की हो जाएगी. इसके बाद मैच को नई गेंद के साथ शुरू किया जाएगा. ये नियम BBL और WBBL दोनों में ही लागू होगा. बिग बैश के कार्यकारी जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉब्सन ने इस नियम को लेकर कहा, “वेस्टपैक ‘कीप द बॉल’ हमारे पैंस के लिए शानदार मौका होगा और इसके जरिए उन्हें क्रिकेट के और करीब लाने के लिए किया जा रहा है. इस नियम को लागू करने की बात बहुत समय से चल रही थी.”