BCCI Central Contract 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब बीसीसीआई टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को रिलीज कर सकती है. बीसीसीआई नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. इन खिलाड़ियों को पिछले साल टीम इंडिया में बहुत ही कम मौका मिला. इसके अलावा संन्यास लिए हुए खिलाड़ी भी लिस्ट से बाहर हो जाएंगे. बीसीसीआई फिलहाल 4 खिलाड़ियों को बाहर करके उनकी जगह नए चेहरों को मौका देने वाली है.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
1.रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अश्विन को पिछले कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में रखा गया था. अब अश्विन का बाहर जाना तय है. रविचंद्रन अश्विन हालांकि अभी भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. रविचंद्रन अश्विन से बाहर होने से किसी युवा खिलाड़ी की किस्मत खुल सकती है.
Life comes a full circle! ♾️💛
Engu Thodangum. Engu Mudiyum! ✨#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ashwinravi99 pic.twitter.com/QMWuSulpml---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 11, 2025
2.रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड सी का हिस्सा थे. पाटीदार पिछले साल की शुरुआत तक टीम का हिस्सा होते थे, लेकिन पिछले सीजन में वो टीम से भी बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जब वो तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो उनका इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना लगभग तय है. हालांकि पाटीदार अपनी कप्तानी में आरसीबी को जीत दिला कर दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. रजत पाटीदार ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच और 1 वनडे खेला है.
CAN’T KEEP CALM! CAPTAIN RAJAT PATIDAR IS HERE. 🫡❤️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 10, 2025
And he’s sporting the brand new RCB jersey of #IPL2025. 🤩
12th Man Army, cheer loud and proud as your captain is in the house! 🏡😍
Happy #Homecoming, Rajat! Let’s get this bold new chapter started! ❤️🔥👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/3dp7Xj66h4
3. केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत उस समय टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जब इंजरी के कारण ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे. केएस भरत को टेस्ट फॉर्मेट में मौके मिले लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा सके. जिसके कारण ही पंत की वापसी के बाद वो टीम का हिस्सा नहीं है. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी अब ध्रुव जुरेल को मौका मिलने लगा है. ऐसे में बीसीसीआई भरत को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. भरत ने टीम इंडिया के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो 20.09 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 221 रन ही बना सके हैं.
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract 2025: इन खिलाड़ियों की लगने वाली है लॉटरी, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट मिलना लगभग तय
4. मुकेश कुमार
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी एक समय तीनों फॉर्मेट में ही टीम इंडिया का हिस्सा नजर आ रहे थे. जिसके कारण ही बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेड सी का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया था. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद मुकेश कुमार टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में मौका मिलने लगा. टीम से बाहर होने के कारण ही अब मुकेश कुमार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो सकते हैं. मुकेश ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 6 वनडे और 17 टी20 मैच खेला है.