Team India Title Sponsor: खत्म हो गई टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की तलाश, BCCI ने इस कंपनी पर लगाई मुहर
Team India Title Sponsor: बीसीसीआई की टीम इंडिया के लिए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश पूरी हो गई है. ड्रीम 11 के बाद अब इस कंपनी का नाम टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आएगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार डील पिछली बार की तुलना में ज्यादा से हुई है.

Team India Title Sponsor: बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश पूरी हो गई है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का नाम लिखा हुआ आएगा. कुछ दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार बीसीसीआई और अपोलो के बीच बात गई है और बोर्ड की तरफ से इसे हरी झंडी भी दिखा दी गई है. इसी के साथ कंपनी हर एक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये की राशि खर्च करनी होगी, जो कि पिछली बार की तुलना में ज्यादा है.
🚨 APOLLO TYERS × INDIAN CRICKET 🚨
– Apollo Tyres will be the new Jersey Sponsor of the Indian team. [Sahil Malhotra from TOI]
4.5 Crore per game which is higher than the previous Jersey Sponsors. pic.twitter.com/voRGKLQtR2---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 16, 2025
कब से जर्सी पर दिखेगा अपोलो टायर्स?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबित अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स का नाम नजर आएगा. फिलहाल टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में खेल रही है, जहां जर्सी पर कोई भी स्पॉन्सर नहीं है. एशिया कप खत्म होने के तुरंत बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी पहली बार जर्सी पर ओपोल टायर्स के साथ उतर सकते हैं.
ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते हुआ फैसला
भारत सरकार के ऑनसाइन गेमिंग ऐप बिल आने के बाद इससे जुड़ी सभी कंपनियों की मुसीबत बढ़ गई थी. टीम इंडिया का पिछला टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम 11 था. इस बिल के आने के बाद बीसीसीआई को आनन-फानन में ड्रीम 11 के साथ अपना करार खत्म करना पड़ा था औऱ इसी के चलते एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर कंपनी का नाम नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें बीसीसीआई और ड्रीम 11 के बीच इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 358 करोड़ रुपये की डील साइन हुई थी. साल 2023 में हुए इस कॉन्ट्रैक्ट को 2026 तक चलना था लेकिन ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते ऐसा नहीं हो पाया.