शुभमन गिल पर मेहरबान होगी BCCI? मीटिंग में होगा विराट-रोहित की भी किस्मत का फैसला, हो सकता है डिमोशन
BCCI Annual Contract: बीसीसीआई की तरफ से इस बार होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकता है. इसमें शुभमन गिल को प्रमोशन मिलने की बात सामने आ रही है तो वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर भी इस मीटिंग में अहम बातचीत होगी. ये मीटिंग कब होगी आइए आपको भी बताते हैं.
BCCI Annual Contract: भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई 22 दिसंबर, बुधवार को एनुअल जनरल मीटिंग करने जा रहा है. इस बार होने जा रही सालाना मीटिंग में बोर्ड कई बड़े फैसले लेगी. ऑनलाइन होने वाली इस मीटिंग में टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली की किस्मत का फैसला भी किया जा सकता है और हर किसी की नजरें इसके ऊपर टिकी हुई हैं. इसके अलावा एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में शुभमन गिल के प्रमोशन की बात भी सामने आ रही है. साथ में बाकी खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट भविष्य को लेकर भी इस मीटिंग में गहन चर्चा हो सकती है. आगामी साल में आने वाले बड़े टूर्नामेंट के आधार पर खिलाड़ियों को लेकर बोर्ड कई बड़े फैसले ले सकता है.
Virat Kohli was in red-hot form for India in the ODI series against South Africa 🔥#INDvSA 📝: https://t.co/jWkcWxZyVF pic.twitter.com/QJgjjJGbCw
---Advertisement---— ICC (@ICC) December 6, 2025
रोहित-विराट का होगा डिमोशन?
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट की जान माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए केवल वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. दोनों ने ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में फिलहाल दोनों ए+ ग्रेड में हैं. पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में विराट और रोहित शर्मा को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोट किया जा सकता है. चूंकि अब दोनों केवल एक फॉर्मेट का ही हिस्सा हैं तो ऐसे में उन्हें ए ग्रेड में भेजा जा सकता है. ऐसे में उनकी सालाना सैलरी पर भी असर पड़ेगा. ए+ ग्रेड के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये मिलते हैं तो वहीं ए ग्रेड वालों को 5 करोड़ सालाना मिलते हैं.
शुभमन गिल हो सकते हैं प्रमोट
भारत के युवा उभरते हुए सितारे शुभमन गिल को बीसीसीआई और मैनेजमेंट बड़ी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया तो वहीं इसके बाद वनडे में भी उनको कमान सौंपी गई. अब वो टी20 टीम का भी परमानेंट हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें उपकप्तान बना दिया गया है और आशंका है कि टी20 विश्व कप 2026 के बाद उनको टी20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया जाए. ऐसे में इस मीटिंग में बोर्ड उनका प्रमोशन हो सकता है. उनको ए ग्रेड से ए+ ग्रेड में भेजा जा सकता है.