---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 के बीच BCCI ने एक साथ किया 3 टीमों का ऐलान, रजत-अय्यर बने कप्तान

BCCI announced India A and Rest of India squad: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का ऐलान कर दिया गया है. इतना ही नहीं बीसीसीआई ने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम भी घोषित कर दी है. आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है.

BCCI announced India A and Rest of India squads
BCCI announced India A and Rest of India squads

BCCI announced India A and Rest of India squad: इन दिनों एशिया कप 2025 की धूम है. टीम इंडिया फाइनल में एंट्री कर चुकी है. 28 तारीख को खिताबी मुकबला है. इसके बाद भी क्रिकेट का रोमांच नहीं थमेगा, क्योंकि भारतीय सितारे घरेलू क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे. 25 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर मेन्स सिलेक्शन कमेटी ने इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) टीमों की घोषणा कर दी है.

इंडिया ए तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलेगी, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया इरानी कप में विदर्भ (रणजी ट्रॉफी 2024-25 के विजेता) के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

---Advertisement---

इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 2 टीमें

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अलग, जबकि दूसरे और तीसरे मैच के लिए अलग टीम घोषित की है. हालांकि तीनों मैचों में श्रेयस अय्यर की कप्तानी करेंगे.

---Advertisement---

रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान रजत संभालेंगे

बीसीसीआई की तरफ से जारी घोषित किए गए रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वाड की कमान रजत पाटीदार को दी गई है, उनकी कप्तानी में ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यू ईश्वरन, ईशान किशन और यश ढुल जैसे स्टार खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए भारत ए टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह

रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड (ईरानी कप)

रजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश ढुल, शेख रशीद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, सारांश जैन.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Loses Weight: रोहित ने 10kg वजन घटाकर नई तस्वीर से चौंकाया, ‘हिटमैन’ से पहले इस खिलाड़ी ने कम किया था 17 किलो

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने नहीं सुधारी ये बड़ी गलती, तो हाथ से निकल सकता है खिताब, आंकड़े आपको हैरान कर देंगे

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.