IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी, रोहित-विराट का नाम नहीं
India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है.

India A squad for Australia Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इस स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह नहीं मिली है.
इन 2 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने दो खिलाड़ियों को भारत ए टीम की कप्तानी सौंपी है. सीरीज के पहले मुकाबले के लिए रजत पाटीदार टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि सीरीज के आखिरी दो मैचों में तिलक वर्मा टीम की कमाल संभालेंगे. इस सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमें चुनी गई है. दूसरे और तीसरे मैच के लिए तिलक के साथ-साथ हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
रोहित-विराट को नहीं मिली जगह
माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ वनडे सीरीज में इंडिया ए के लिए खेल सकते हैं, ताकि वे अपनी तैयारियां पक्की कर लें. लेकिन इन दोनों दिग्गजों को टीम में जगह नहीं मिली है. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. दोनों ने भारत के लिए आखिरी बार मार्च 2025 खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला था.
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.