---Advertisement---

 
क्रिकेट

15 खिलाड़ियों वाली धाकड़ टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी समेत स्टार खिलाड़ी दिखाएंगे इस टूर्नामेंट में जलवा

Rising Stars Asia Cup: भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक और बड़े टूर्नामेंट में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आने वाले हैं. राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से 15 खिलाड़ियों का दल भेजा जा रहा है. 

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Rising Stars Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से आयोजित हो रहे राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इंडिया ए की टीम में 15 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में दम दिखाने का मौका दिया गया है, जिसकी कमान जितेश शर्मा के हाथों में होगी. 14 नवंबर से कतर में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए वैभव सूर्यवंशी को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. टूर्नामेंट में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तानी की टीमों को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है. दोनों ही टीमें ओमान और यूएई के साथ ग्रुप बी में है. 

जितेश शर्मा की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सभी मुकाबले कतर के दोहा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है तो वहीं फाइनल मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. जितेश शर्मा को कप्तान दी गई है तो वहीं नमन धीर को उपकप्तान बनाया गया है. भारत के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी भी इस टूर्नामेंट टीम इंडिया की तरफ से खेलते दिखेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद सूर्यवंशी कतर में धमाल मचाएंगे. 

टीम इंडिया का टूर्नामेंट में शेड्यूल

भारतीय टीम 14 नवंबर को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मुकाबले में करेगी. इसके बाद 16 नवंबर को भारतीय टीम टूर्नामेंट का हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. इसके बाद टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला टीम इंडिया 18 नवंबर को ओमान से खेलेगी. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और दोनों ही ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी.

---Advertisement---

ACC राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल

14 नवंबर 2025: ओमान vs पाकिस्तान

14 नवंबर 2025: भारत vs UAE

15 नवंबर 2025: बांग्लादेश vs हांगकांग

15 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs श्रीलंका

16 नवंबर 2025: ओमान vs UAE

16 नवंबर 2025: भारत vs पाकिस्तान

17 नवंबर 2025: हांगकांग vs श्रीलंका

17 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs बांग्लादेश

18 नवंबर 2025: पाकिस्तान vs UAE

18 नवंबर 2025: भारत vs ओमान

19 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs हांगकांग

19 नवंबर 2025: बांग्लादेश vs श्रीलंका

21 नवंबर 2025: सेमीफाइनल मैच (ग्रुप A1 vs B2) & (ग्रुप B1 vs A2)

23 नवंबर 2025: फाइनल

यहां देखें टीम इंडिया ए का पूरा स्क्वाड

प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (सी) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैशाख, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.

स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी, शेख रशीद. 

ये भी पढ़िए- Women WC 2025: प्रतिका रावल को क्यों नहीं पहनाया गया मेडल, विश्व कप में जड़ा था शानदार शतक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.