---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बीच BCCI का बड़ा फैसला, ACC में बड़ी भूमिका निभाएंगे राजीव शुक्ला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर के रूप में नामित किया गया है. इसके साथ ही आशीष शेलार को भी ACC में बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Rajiv Shukla
Rajiv Shukla

Rajeev Shukla appointed as Executive Board Member of ACC: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही आशीष शेलार को भी ACC में बोर्ड सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

यह नियुक्ति BCCI सचिव जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के कुछ महीनों बाद की गई है. जय शाह इससे पहले ACC के अध्यक्ष भी रह चुके थे और उनके ICC चेयरमैन बनने के बाद ACC बोर्ड में खाली हुई जगह को अब राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने भर दिया है.

---Advertisement---

BCCI ने दी शुभकामनाएं

बीसीसीआई ने शुक्रवार (7 मार्च) को एक बयान जारी कर कहा कि राजीव शुक्ला का अनुभव और नेतृत्व क्षमता एशियाई क्रिकेट में भारत की भूमिका को और मजबूत करेगी. वहीं, आशीष शेलार क्रिकेट के विकास में भारत के योगदान को और प्रभावी बनाएंगे. BCCI ने दोनों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमें विश्वास है कि ACC एशियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगा.”

भारत करेगा एशिया कप 2025 की मेजबानी

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत को सौंपी गई है और यह टूर्नामेंट सितंबर में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान की टीम इस इवेंट में भाग लेने के बावजूद भारत का दौरा नहीं करेगी. इसके बजाय, पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा.

दरअसल, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते आईसीसी को टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का फैसला लेना पड़ा. इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शर्त रखी थी कि पाकिस्तान भी भारत में होने वाले एशिया कप के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा.

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Final: 1983 से 2024 तक भारत ने कभी रविवार को नहीं जीता ICC खिताब, क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

ये भी पढ़ें- WPL 2025: मैग लेनिन के तूफान में उड़े गुजरात के गेंदबाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मचाया कोहराम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts