Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुट चुके हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बीते कुछ महीनों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं और वो सीधे तौर पर आलोचकों के निशाने पर हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचाते हुए वो अपने ऊपर उठ रहे सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो क्या इसके बाद रोहित शर्मा का करियर खत्म हो जाएगा?
ROHIT 🤝 KOHLI…!!!!
– Captain & King smashing in the nets ahead of the ODI series 🇮🇳 pic.twitter.com/zu4rNcBloy---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2025
रोहित शर्मा का आखिरी मौका!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबरों की मानें तो बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद करियर का फ्यूचर प्लान बताने के लिए कहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स साल 2027 में होने वाले विश्व कप को लेकर तैयारियां करना चाहते हैं और वो इसको लेकर कप्तानी के विकल्प भी तलाश रहे हैं.
आखिरी मीटिंग में मिला रोहित को संकेत
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक रोहित शर्मा को आखिरी बार हुई मीटिंग में इसको लेकर चीजें साफ कर दी गई थीं. उन्होंने बताया, “सेलेक्टर्स और बोर्ड के लोगों ने रोहित के साथ आखिरी सेलेक्शन मीटिंग के समय ये चर्चा की थी। उन्हें बताया गया है कि उन्हें यह तय करना है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने भविष्य की योजना कैसे बनाना चाहते हैं। टीम प्रबंधन के पास अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल और वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुछ प्लान हैं। वे ये पक्का करना चाहते हैं कि सभी एक ही पेज पर हों ताकि बदलाव आसानी से हो सके।”
खराब फॉर्म बना रोहित की दिक्कत
दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों बल्ले से खराब दौर से गुजर रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद से ही उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोहित शर्मा 5 पारियों में केवल 31 रन ही बना पाए थे.
इसी के साथ साल 2027 में होने वाले विश्व कप में उनका खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है. 38 साल के हो चुके रोहित अगले विश्व कप तक 40 के हो जाएंगे. ऐसे में फिटनेस और फॉर्म दोनों को बरकरार रख पाना उनके लिए एक कड़ी चुनौती साबित हो सकता है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा तो हो सकता है कि वो रिटायरमेंट का ऐलान कर दें.
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: आईसीसी टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट