---Advertisement---

 
क्रिकेट

5 साल में 14,627 करोड़ की कमाई, BCCI के पास कुल कितना पैसा? ताजा रिपोर्ट में हो गया खुलासा

BCCI bank balance: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खजाने में तगड़ा इजाफा हुआ है. पिछले 5 सालों में दुनिया के इस सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने करोड़ों में कमाई की है. ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बोर्ड के पास आखिर कितना पैसा है और आखिरी के 5 सालों में उसकी कितनी कमाई हुई है.

BCCI bank balance has increased 20686 crores
BCCI bank balance has increased 20686 crores

BCCI bank balance: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तिजोरी हर साल और भरी होती जा रही है. आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग की अपार सफलता के चलते बीसीसीआई  दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुका है.  ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने 2019 से 2024 यानी 5 सालों में छप्पफार कमाई की है. बोर्ड ने इन सालों के बीच 14,627 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस बोर्ड की वित्तीय रिपोर्ट 28 सितंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक ( एजीएम) में भी पेश की जाएगी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल की भारी-भरकम कमाई, मीडिया राइट्स और निवेश से मिले ब्याज ने बोर्ड की तिजोरी को मजबूत कर दिया है. खास बात ये है कि मुनाफे में हुई यह तेजी इस बात का सबूत है कि बीसीसीआई न सिर्फ मैदान पर, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी दुनिया में सबसे आगे है. आइए जानते हैं बोर्ड के पास कुल कितना पैसा है और आखिरी 5 सालों में उसने कहां-कहां से कमाई की है.

---Advertisement---

भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि करोड़ों का बिजनेस है. यही वजह है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की दौलत हर साल तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बोर्ड के पास 2024 तक कुल बैंक बैलेंस 20,686 करोड़ रुपये था. आखिरी एक साल की कमाई इतमें एड नहीं है.

5 साल में 14,627 करोड़ का इजाफा

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साल 2019 में बीसीसीआई के पास 6,059 करोड़ रुपये थे. इसके बाद पिछले पांच सालों में यह रकम बढ़कर 20,686 करोड़ हो गई. यानी 14,627 करोड़ रुपये का फायदा. सिर्फ पिछले एक साल में ही लगभग 4,193 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

---Advertisement---

टैक्स भी चुकाता है बीसीसीआई

अक्सर कहा जाता है कि बीसीसीआई टैक्स नहीं देता, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि बीसीसीआई ने 2023-24 के लिए 3,150 करोड़ रुपये टैक्स के लिए अलग रखे हैं, हालांकि टैक्स से जुड़ी कानूनी लड़ाइयां अभी चल रही हैं. इसलिए स्थिति साफ नहीं है.

मीडिया राइट्स से कम हुई कमाई

बीसीसीआई की कमाई का बड़ा हिस्सा टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स से आता है, लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय मैच कम हुए, इसलिए 813 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि पिछले साल यह 2,524 करोड़ रुपये थी. कमाई में गिरावट की वजह सिर्फ इंटरनेशनल मैच कम होना है बाकि कुछ और नहीं. मैचों का आंकड़ा बढ़ने से फ्यूचर में कमाई भी बढ़ने की संभावना है.
मेंस क्रिकेट टीम के टूर्स और इवेंट्स से होने वाली कमाई 361 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 642 करोड़ रुपये थी. मतलब इसमें भी गिरावट आई है.

बैंक ब्याज से बड़ी कमाई

बीसीसीआई को अच्छा खासा ब्याज मिला है. बैंकों में पैसा जमा कर 986 करोड़ रुपये ब्याज कमाया है. पिछले साल ये कमाई 533 करोड़ रुपये थी. खर्चे काटकर बीसीसीआई को इस साल 1,623 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. पिछले साल ये 1,167 करोड़ रुपये था. इसमें बड़ा योगदान आईपीएल और आईसीसी से मिली रकम का है.

यहां ज्यादा पैसे खर्च कर रहा BCCI

बीसीसीआई अपना ज्यादातर पैस क्रिकेट के विकास पर खर्च कर रहा है. इसके लिए खिलाड़ियों को अलग-अलग फंड भी बनाए हैं. बोर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड पर 1200 करोड़ खर्च कर रहा है. जबकि प्लेटिनम जुबली बेनेवोलेंट फंड यानी पूर्व खिलाड़ियों की मदद के लिए के लिए 350 करोड़ खर्च करने की बात सामने आई है. क्रिकेट के विकास के लिए 500 करोड़ का खर्च शामिल है.

स्टेट संघों को भी पैसा देता है बोर्ड

बीसीसीआई अपने राज्य क्रिकेट संघों को भी हर साल पैसा देता है. 2023-24 में 1,990 करोड़ रुपये दिए गए.  रिपोर्ट्स के अुसार, अगले साल यह बढ़कर 2,013 करोड़ रुपये हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: ZIM vs SL: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की घनघोर बेइज्जती, सिकंदर रजा ने दिया दर्द, रच दिया इतिहास

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.