BCCI: ऑनलाइन गेमिंग प्लेफॉर्म Dream 11 से नाता खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है. ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन एक्ट, 2025 के आने के बाद ड्रीम 11 जैसी ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर बैन लगा दिया गया है, जिसके कारण ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये की डील अब खत्म हो गई है.
ऐसे में बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पॉन्सरशिप अधिकारों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं, लेकिन इस बार कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. बीसीसीआई ने फैंटेसी स्पोर्ट्स, क्रिप्टोकरेंसी और ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़ी कंपनियों को बोली लगाने से प्रतिबंध कर दिया है. यह कदम सरकार के नए ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के बाद उठाया गया है, जिसके तहत इन गेम्स पर बैन लगा दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.