---Advertisement---

 
क्रिकेट

Dream 11 के हटने के बाद BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश, मांगे आवेदन

Team India: ड्रीम 11 के हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है. भारत में ऑनलाइन गेमिंग प्रोमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 के आने के बाद से ड्रीम 11 ने डील खत्म कर दिया है.

Team India
Team India

Team India New Sponsor: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है. बोर्ड ने मंगलवार, 2 सितंबर को प्रेस रिलीज जारी कर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर आधिकार के लिए बोली लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं. यह फैसला ड्रीम 11 के स्पॉन्सर डील से हटने के बाद लिया गया है, जिसपर ऑनलाइन गेमिंग प्रोमोशन और रेगुलेशन एक्ट, 2025 के आने बाद से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यानी अब जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पर नया लोगो दिखने वाला है.

BCCI ने टीम इंडिया के स्पॉन्सर के लिए मांगे आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 सितंबर को एक बयान जारी कर टीम इंडिया के लिए प्रमुख स्पॉन्सर अधिकारों के लिए इंट्रेस्ट जताने के लिए इन्वाइट भेजा है. बोर्ड ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नेशनल टीम के मुख्य स्पॉन्सर राइट हासिल करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बिड लगाने के लिए आमंत्रित करता है. बीसीसीआई नेशनल टीम के प्रमुख स्पॉन्सर अधिकार हासिल करने वाले को नॉन-रिफंडेबल 5 लाख रुपये जमा कराना होगा.

---Advertisement---

कंपनियों को अपना इंट्रेस्ट दिखाने के लिए BCCI ने इनवाइट (IEOI- Invitation for Expression of Interest) 2 सितंबर को जारी कर दी है. अब इच्छुक कंपनियां 5 लाख रुपये में IEOI खरीद सकेंगी. IEOI खरीदने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2025 है, जबकि 16 सितंबर को ये घोषणा हो जाएगी कि टीम इंडिया की जर्सी पर किस ब्रैंड का लोगो होगा.यानी एशिया कप 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम बिना स्पॉन्सर के नाम की जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी.

Dream 11 ने खत्म किया करार

ड्रीम 11 ने साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पॉन्सर का अधिकार हासिल किया था और 358 करोड़ रुपये (घरेलू मैचों के लिए 3 करोड़ रुपये और बाहरी मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये) में डील हुई थी. ड्रीम 11 ने बाइज्यूस की जगह ली थी. हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग प्रोमोशन और रेगुलेशन एक्ट 2025 के आने के बाद से ड्रीम 11 ने बीच में ही डील खत्म कर दिया. जिसके बाद अब BCCI नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है.

बता दें कि, ड्रीम 11 से पहले विल्स (Wills), सहारा (Sahara India), स्टार (Star India), ओपो (Oppo India) और बाइज्यूस (Byju’s) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य स्पॉन्सर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा ट्राई सीरीज फाइनल! 3 मैचों में ही कैसे हो गया ये बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.