BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! रणजी ट्रॉफी में बिना बैटिंग के सरफराज खान को कर दिया डक आउट, मच गया बवाल
Sarfaraz Khan: रणजी ट्रॉफी के नए सीजन के शुरुआत के साथ ही बीसीसीआई की एक बड़ी गलती सामने आई है. बीसीसीआई की आधिकारिक स्कोर बोर्ड पर मुशीर खान की जगह उनके बड़े भाई सरफराज खान का नाम लिख दिया गया. सरफराज का नाम ओपनिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Ranji Trophy 2025, Sarfaraz Khan-Musheer Khan: 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी 2025-26 का आगाज हो गया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, नए सीजन के शुरुआत के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा ब्लंडर करके सबको हैरान कर दिया. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बीसीसीआई ने बड़ी गलती करते हुए स्कोर बोर्ड पर मुशीर खान की जगह उनके बड़े भाई सरफराज खान का नाम लिख दिया. सरफराज का नाम ओपनिंग देखकर हर कोई दंग रह गया. इतना ही नहीं, बाद में उनके नाम के आगे डक आउट भी लिख दिया गया. बोर्ड की इस बड़ी गलती पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए.
BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर!
दरअसल, इस मैच में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इसके बाद आयुष म्हात्रे के साथ मुशीर खान मुंबई की पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और शून्य पर आउट हो गए. वहीं, बीसीसीआई की वेबसाइट पर आधिकारिक स्कोरकार्ड में शुरुआत में सरफराज खान को मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए दिखाया गया.
सरफराज का नाम ओपनिंग में देखकर फैंस हैरान रह गए. वहीं, जब जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज औकिब नबी ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया, तो सरफराज खान के नाम के आगे डक आउट भी लिख दिया गया. हालांकि, बाद में पता चला कि असल में मुशीर ने ही ओपनिंग की थी और मैच के पहले दिन तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे. बाद में बीसीसीआई ने अपनी गलती को सुधारा और सरफराज की जगह मुशीर का नाम लिखा.
Apparently Musheer opened, not Sarfaraz, @ESPNcricinfo did me dirty https://t.co/3MSsyCvDHj pic.twitter.com/0ECpgdpINc
— Cricket baba (@Cricketbaba5) October 15, 2025
सरफराज खान रहे अनलकी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मुशीर खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. फिर म्हात्र 28 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रहाणे 27 रन बनाकर चलते बने.मुंबई की टीम 74 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में लग रही थी.
हालांकि, सिद्धेश लाड और सरफराज खान ने मिलकर मुंबई की पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े. सरफराज अनलकी रहे और वह 42 रन बनाने के बाद रनआउट का शिकार हो गए. सिद्धेश ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमाया और 116 रनों की धांसू पारी खेली. खबर लिखे जाने तक मुंबई ने पहली पारी में 83 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना लिए हैं.