कोलकाता में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें भारतीय क्रिकेट को लेकर कई अहम फैसले किए गए. इनमें से एक महत्वपूर्ण निर्णय गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम को टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी सौंपने का है. यह पहली बार होगा जब गुवाहाटी में टेस्ट मैच खेला जाएगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा. साउथ अफ्रीका की टीम इस साल नवंबर में भारत दौरे पर आएगी, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी.
गुवाहाटी में ऐतिहासिक टेस्ट मैच
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में 22 से 26 नवंबर के बीच होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ये मुकाबले क्रमशः 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम (वाइजैग) में आयोजित होंगे.
टी20 सीरीज के लिए 5 शहरों का चयन
वनडे सीरीज खत्म होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 से 19 दिसंबर के बीच पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. इन मुकाबलों के आयोजन स्थल कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद होंगे.
साउथ अफ्रीका से पहले भारत आएगी वेस्टइंडीज टीम
साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले वेस्टइंडीज की टीम भी भारत का दौरा करेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर के पहले हफ्ते में भारत आएगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मोहाली में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होने की संभावना है.
IPL के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यह दौरा 20 जून से शुरू होगा और 4 अगस्त तक चलेगा. पहले टेस्ट की शुरुआत 20 से 24 जून के बीच होगी, जबकि दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच खेला जाएगा. लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई के बीच होगा. चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में होगा, वहीं पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ओवल में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में नया डिमेरिट पॉइंट सिस्टम, खिलाड़ियों पर लग सकता है इतने दिनों का बैन, जानिए कैसे करेगा काम