‘किसी ने उनको फोर्स नहीं किया..’, RO-KO के घरेलू क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई का बड़ा बयान
Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से ही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या दोनों ने किसी के दबाव में ये फैसला किया है. अब इस पूरे मामले को लेकर बीसीसीआई का बड़ा बयान सामने आया है.
Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया में इन दिनों हर फॉर्मेट में उठापटक का दौर लगातार जारी है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम में बदलाव देखे जा रहे हैं. साल की शुरुआत में बीसीसीआई की तरफ से साफ कर दिया गया था कि सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात को लेकर बवाल मचा था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उतरे थे.
Top 5 Batters with most Int'l 💯 (ODI, Test, T20I) :
1) Sachin Tendulkar 🇮🇳 – 100
2) Virat Kohli 🇮🇳 – 84*
3) Ricky Ponting 🇦🇺 – 71
4) Kumar Sangakkara 🇱🇰 – 63
5) Jacques Kallis 🇿🇦 – 62#ViratKohli𓃵 is the only active player in this list 🔥pic.twitter.com/yMb2Kr92TY---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 3, 2025
क्या दबाव में खेलने उतरे रोहित-विराट?
रोहित शर्मा और विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के लिए महज वनडे इंटरनेशनल खेल रहे हैं. टीम इंडिया अगर कोई फॉर्मेट सबसे कम खेल रही है तो वो वनडे ही है. ऐसे में इन दोनों के लिए फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. इसी बीच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोहित और विराट ने घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए हामी भरी है. इससे पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रोहित तो विजय हजारे खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन विराट कोहली इसमें नहीं खेलना चाहते हैं. तो ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या दबाव में आकर दोनों ने ये फैसला लिया है?
बीसीसीआई ने इसको लेकर क्या कहा?
इस पूरे विवाद को लेकर क्रिकेट नेक्स्ट से बात करते हुए बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल ने कहा, “किसी ने उनको घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए फोर्स नहीं किया है. रोहित और कोहली दोनों ने ही खुद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है.”
सामने आई जानकारी के अनुसार विराट ने डीडीसीए को फोन पर विजय हजारे में खेलने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि, वो टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से 3 लीग मैच ही खेलेंगे. विराट आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए फरवरी में रणजी खेलते हुए दिखे थे.