BCCI Central Contract 2025: भारतीय टीम लगातार आईसीसी इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिसको ध्यान में रखकर ही अब बीसीसीआई अपने खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने वाली है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अब बीसीसीआई सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुछ खिलाड़ियों को प्रमोशन दे सकती है. पिछले साल बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया था, जो एक से ज्यादा फॉर्मेट में खेलते हैं. इसी तर्ज पर बीसीसीआई साल 2025 में 3 खिलाड़ियों को प्रमोट कर सकती है.
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) March 11, 2025
1. अक्षर पटेल (ग्रेड बी से ग्रेड ए)
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पिछले 1 साल में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है. अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दोनों में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया को जीत दिलाई है. अक्षर पटेल फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा नजर आते हैं. टीम इंडिया जब भी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलती है, तो अक्षर को टीम में शामिल किया जाता है. पटेल पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी का हिस्सा थे. अब बीसीसीआई ने प्रमोट करके ग्रेड ए में ला सकती है.
His value with the ball aside, the batting against spin is what made him a contender for MVP this Champions Trophy
Why Axar Patel at No. 5 has been a good idea for India 🔗 https://t.co/vrw4zsajXG pic.twitter.com/JPsXYdeVs7---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 12, 2025
2. वाशिंगटन सुंदर (ग्रेड सी से ग्रेड बी)
हेड कोच गौतम गंभीर के आने के बाद से ही वाशिंगटन सुंदर का कद टीम इंडिया में बढ़ गया है. सुदंर फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में टीम का हिस्सा हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भले ही वो एक भी मुकाबला नहीं खेले हों, लेकिन वो टीम का हिस्सा जरूर थे. रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब वाशिंगटन सुंदर को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार मौका दिया जा रहा है. मौका मिलने पर सुंदर को टी20आई और वनडे फॉर्मेट की प्लेइंग 11 में भी मौका मिलता रहा है. सुंदर पिछले साल ग्रेड सी का हिस्सा थे, अब उन्हें बीसीसीआई प्रमोट करके ग्रेड बी में कॉन्ट्रैक्ट दे सकती है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इस फैसले से बदल जाएगी कई खिलाड़ियों की किस्मत, टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव
3. अर्शदीप सिंह (ग्रेड सी से ग्रेड बी)
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी गौतम गंभीर की कोचिंग में लगातार मौका दिया जा रहा है. टी20आई फॉर्मेट में तो अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज बन चुके हैं. वहीं अब उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी मौका दिया जा रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अर्शदीप सिंह टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 को जिताने में अहम भूमिका भी निभाई थी. बांए हाथ के अच्छे स्विंग गेंदबाज होने के कारण इंग्लैंड दौरे पर अर्शदीप सिंह को टेस्ट फॉर्मेट में भी आजमाया जा सकता है. गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को तीनों ही फॉर्मेट में मौका दे सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अर्शदीप सिंह को ग्रेड सी से ग्रेड बी में प्रमोट कर सकती है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा बना रहे हैं वनडे विश्व कप 2027 खेलने का बड़ा प्लान! इस कोच की ले सकते हैं मदद