BCCI Central Contract 2025: बीसीसीआई ने महिला टीम के खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्टैक्ट दे दिया है. अब बारी पुरुष खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट देने की है. हालांकि बोर्ड इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर से इस बारे में बात करना चाहता है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मार्च को बीसीसीआई सचिव, गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की मीटिंग होने वाली है. जहां पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है. इस मीटिंग से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 बड़ी बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
🚨 BCCI CONTRACT NEWS 🚨 [Gaurav Gupta from TOI]
– Iyer is set to regain his contract.
– Discussion going on for Ishan.
– Axar is likely to be promoted.
– Varun, Abhishek, Nitish set to get their maiden contract.
– Rohit, Kohli, Jadeja, Bumrah to continue in A+ contract. pic.twitter.com/2Wk6iVadpm---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
इन खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हो सकती है वापसी
रिपोर्ट्स की माने तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस अय्यर की वापसी एकदम पक्की नजर आ रही है. अय्यर ने टीम इंडिया के लिए हाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसका फल उन्हें मिलना एकदम पक्का नजर आ रहा है. अय्यर के अलावा अब ईशान किशन की वापसी पर भी चर्चा चल रही है. किशन ने बतौर खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी साबित किया है.
🚨 MEN's CENTRAL CONTACT 🚨
– BCCI Sectertary, Gambhir, Agarkar is likely to meet on March 29th at Guwahati 🇮🇳
There is a strong indication of change in the central contract of some of the stars & changes on the Jumbo Support Staff with new faces likely to come. [Abhishek… pic.twitter.com/ts1ndYcIRX---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 27, 2025
स्टार खिलाड़ियों की बनी रहेगी जगह
पिछले कुछ समय में लगातार चर्चा चल रही थी की स्टार खिलाड़ियों को ग्रेड A+ से हटाया जा सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को डिमोट किए जाने की खबर थी. हालांकि इस नई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह के साथ ही साथ ये तीनों खिलाड़ी भी ग्रेड A+ में बने रह सकते हैं.
युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगी एंट्री
स्टार खिलाड़ियों के साथ ही साथ बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों पर भी निवेश करने को पूरी तरह से तैयार है. जिसके कारण ही इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले 6 महीने में बेहद शानदार क्रिकेट खेली है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्रमोशन
बोर्ड फिलहाल अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर मौका देने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले 1 साल में टीम इंडिया के लिए प्रमुख खिलाड़ी बन चुके अक्षर पटेल को प्रमोशन देने के बारे में सोच रहा है.
ये भी पढ़ें: Sahibzada farhan: 6 मैचों में 588 रन, ठोक दिए 3 ताबड़तोड़ शतक, फिर भी पाकिस्तान टीम से चल रहा बाहर
इस खिलाड़ियों को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके रविचंद्रन अश्विन का बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर जाना लगभग तय हो गया है. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही संन्यास का फैसला कर लिया था. जिसके बाद वो सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में खड़ा हुआ नया विवाद, अजिंक्य रहाणे के सपोर्ट में उतरे दिग्गज