सिर्फ पैसा नहीं, ईशान और श्रेयस को मिलेगा BCCI से सुविधाओं का अंबार
BCCI ने साल 2024-25 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. कॉन्ट्रैक्ट के लिए चुने गए 34 क्रिकेटर्स में इस बार वो ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए लिस्ट से बाहर रखा गया था. यहां आपको बता दें कि बोर्ड से ईशान और श्रेयस को सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट नहीं बल्कि कुछ अन्य सुविधाएं भी मिलने वाली हैं. जो दोनों क्रिकेटर्स की ज़िंदगी बदल सकती हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

बीसीसीआई ने 2024-25 के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है और इस बार दो नाम सबका ध्यान खींच रहे हैं, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर. वैसे तो इन दोनों खिलाड़ियों को पिछली बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन बीते 1 साल में घरेलू क्रिकेट में किए प्रदर्शन और दिखाई मेहनत की बदौलत अब दोनों की फिर से कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है. जिसका मतलब सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि खोए सम्मान के साथ वो तमाम सुविधाएं भी हैं जो उनका कॉन्ट्रैक्ट छिनने पर चली गई थीं.
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho---Advertisement---— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
कॉन्ट्रैक्ट है सम्मान की वापसी का टिकट
बीसीसीआई ने जहां ईशान किशन को सालाना 1 करोड़ रूपयों की सैलरी वाले ग्रेड-सी का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. तो श्रेयस अय्यर को ग्रेड-बी में रखा गया है जिसकी बदौलत उन्हें कम से कम 3 करोड़ रूपयों की सैलरी मिलेगी. वैसे इस कमाई के अलावा श्रेयस की ही तरह ईशान के भी टीम इंडिया में वापसी के दरवाज़े खुलते दिख रहे हैं. श्रेयस कॉन्ट्रैक्ट छिनने के बाद भी टीम इंडिया में कमबैक करने में सफल रहे थे. कॉन्ट्रैक्ट एक भरोसे की मुहर है कि उन्होंने मेहनत की, वापसी की और अब फिर से टीम इंडिया का अहम हिस्सा बनने की दौड़ में हैं.
Shreyas Iyer and Ishan Kishan have been awarded central contracts by BCCI pic.twitter.com/XNkKxzrtxB
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 21, 2025
इंश्योरेंस से इलाज तक नहीं रहेगी कसर
बोर्ड का कॉन्ट्रैक्ट मिलने से इन दोनों खिलाड़ियों को फिर से बीसीसीआई का मेडिकल और इंश्योरेंस कवर मिलेगा. जिसके चलते चोट लगने पर अब उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं देखना पड़ेगा. साथ ही बीसीसीआई की एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट एकेडमी की भी तमाम सुविधाएं अब बिना झंझट दोनों क्रिकेटर्स के लिए उपलब्ध रहेंगी. ये वही सपोर्ट है जो किसी भी प्रोफेशनल खिलाड़ी के करियर को संवारता है.
NCA के लिए नहीं चाहिए सिफारिश
यहां बता दें कि जब बीसीसीआई ने पिछले साल दोनों को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था, तो दोनों क्रिकेटर NCA की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए अपने-अपने राज्यों की क्रिकेट संघों की सिफारिश पर निर्भर हो गए थे. ऐसे में बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट ईशान और श्रेयस के लिए NCA की सुविधाओं के इस्तेमाल की इजाज़त और BCCI की छत्रछाया दोनों सिर पर लेकर आया है.
ये भी पढ़ें:- BCCI Central Contract: इन 5 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, बीसीसीआई ने पहली बार दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट