BCCI Central Contract: आईपीएल 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. 9 ऐसे प्लेयर हैं, जिन्हें पहली बार इस मौका मिला है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की वापसी भी हुई है. नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की खास बात यह है कि बोर्ड ने सिर्फ एक खिलाड़ी को प्रमोशन दिया है
ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्हें ग्रेड B से ग्रेड A में प्रमोट किया गया है. यह उनकी कड़ी मेहनत और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का परिणाम है. पिछले कुछ सालों में पंत ने टीम इँडिया के लिए कमाल की पारियां खेली हैं. साल 2022 में एक गंभीर कार दुर्घटना के बाद पंत के करियर पर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. आईपीएल 2024 के जरिए वो मैदान पर लौटे थे और फिर टीम इंडिया को 2024 का टी20 विश्व कप जिताने में अहम रोल अदा किया था.
🚨 THE NEW CENTRAL CONTRACT OF BCCI 🚨 pic.twitter.com/B1PtA8ngmE
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
ग्रेड A में शामिल खिलाड़ी
BCCI ने ग्रेड A में कुल 6 खिलाड़ियों को रखा है, जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी का नाम भी है.
RISHABH PANT HAS BEEN PROMOTED TO GRADE A IN BCCI CONTRACT 🌟
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
– The best Indian Test batter in last 5 years. pic.twitter.com/12gPBqfK46
आर अश्विन हुए बाहर, पंत अंदर
आर अश्विन को इस बार ग्रेड A से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अश्विन के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को इस ग्रेड में जगह दी है.
प्रमोशन होने से पंत को क्या फायदा मिलेगा?
ऋषभ पंत को प्रमोशन से 2 फायदे मिलेंगे. पहला ये कि ग्रेड A में शामिल होने के बाद ऋषभ पंत की सैलरी अब 3 करोड़ से बढ़कर 5 करोड़ सालाना हो जाएगी. दूसरा ये कि वो BCCI के भरोसे पर सबसे खरा उतरे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Ajinkya Rahane के निशाने पर ये खास उपलब्धि, आज करेंगे कमाल?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में सूर्या ने लगाई लंबी छलांग, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा बरकरार