BCCI Central Contract Rules: बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी जी जारी किया जा सकता. इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को 4 ग्रेड में बांटा गया है. ए+ ग्रेड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. इसके अलावा ग्रेड ए, बी और सी रखा जाता है. सभी खिलाड़ियों को उनके ग्रेड के हिसाब से सैलरी भी दी जाती है.
ए+ में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं. बी और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है तो वहीं कई खिलाड़ियों के हाथ से कॉन्ट्रैक्ट जा भी सकता है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Rohit Sharma के लीक वीडियो ने मचाई सनसनी, MI को लेकर ये क्या बोल गए हिटमैन?