BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही मैंस टीमके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है. बीसीसीआई आने वाले एक से दो दिन में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकता है. क्रिकेट बोर्ड के इस ऐलान से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, रोहित, कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास ए प्लस ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है. लेकिन पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद कोहली, रोहित और जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से ही इन तीनों खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड से बाहर होने की चर्चा होने लगी थी. हालांकि, स्पोर्ट्स तक के रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड नए कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करेगा.
बीसीसीआई से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी दी है कि बोर्ड ने सभी ग्रेड्स के खिलाड़ियों के लिए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लगभग तैयार कर लिए हैं. जल्द ही इसे सार्वजनिक तौर पर जारी किया जाएगा. जब ग्रेड A+ में शामिल खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो सूत्र ने स्पष्ट किया कि इस कैटेगरी में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि भविष्य में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा जा सकता है. कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं ने अपनी राय बीसीसीआई को सौंप दी है, और अब अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है.
🚨 SHREYAS IYER IN GRADE A 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 1, 2025
– Shreyas Iyer is all set to be back in the BCCI Central Contract & He is likely to be in Grade A. [Vipul Kashyap/ANI] pic.twitter.com/slXWf0uAMP
इंग्लैंड दौरे के बाद तय होगा फाइनल कॉन्ट्रैक्ट
सूत्रों के मुताबिक, आईपीएल 2025 के समापन के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी, जहां वह 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के ज़रिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभियान की शुरुआत करेगी. इसी दौरे के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को औपचारिक रूप दिया जाएगा.
श्रेयस अय्यर की हो सकती है कॉन्ट्रैक्ट में वापसी
हाल ही में आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापस शामिल किया जा सकता है. अय्यर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था और घरेलू क्रिकेट में भी उनका फॉर्म शानदार रहा है. पिछली बार उन्हें और विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाने के कारण कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, इशान किशन को अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मैच विनर खिलाड़ी की लखनऊ टीम में हुई वापसी, CSK के खिलाफ हार के बाद मिली बड़ी खुशखबरी