BCCI Central Contracts Update: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच है. 22 मार्च से शुरू हुए 18वें सीजन में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 23 मार्च को जारी की थी. अब मेंस टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर बड़ा अपडेट आया है. इस बार श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल के शुरुआती मैच में कमाल की बैटिंग की है. वहीं सीनियर खिलाड़ियों को झटका मिल सकता है.
आमतौर पर बीसीसीआई सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की यह लिस्ट साल की शुरुआत में जारी करता है, लेकिन इस बार देरी हुई है. अब माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसका ऐलान हो सकता है. सबसे ज्यादा चर्चा ए प्लस कैटेगरी पर हो रही है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं.
दरअसल, BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 4 कैटेगरी (A+, A, B, C) होती हैं. इनमें A+ कैटेगरी सबसे टॉप मानी जाती है. मौजूदा समय में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इस कैटेगरी में शामिल हैं. हालांकि, इनमें से रोहित, विराट और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, जिससे उनकी कैटेगरी में बदलाव की चर्चा हो रही है.
सीनियर खिलाड़ियों को लग सकता है झटका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड के कुछ अधिकारी A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बनाए रखना चाहते हैं, जबकि कुछ इसके खिलाफ हैं. खिलाफ इसलिए क्योंकि ए फ्लस में वही खिलाड़ी होते हैं, जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में नियमित रूप से खेलते हैं. इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को सालाना ₹7 करोड़ का अनुबंध मिलता है. रोहित, कोहली और जडेजा टी20 का हिस्सा नहीं है, इसलिए माना जा रहा है कि उन्हें झटका लग सकता है.
श्रेयस अय्यर-किशन की वापसी हो सकती है
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर की लिस्ट में शामिल करने जा रही है. बोर्ड जल्द इसका ऐलान करेगा. दोनों को बी ग्रेड मिल सकता है, जिसमें सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं. श्रेयस अय्यर को पिछली बार उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने आईपीएल में भी बल्ले से कमाल किया है. इसलिए बोर्ड उन्हें सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे सकता है.
इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाने से चूक सकते हैं. क्योंकि वो साल 2024 में चोटिल हो गए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस की, टी20 सीरीज से वापस लौटे फिर चैंपियंस ट्रॉफी खेली. शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ को भी बाहर किया जा सकता है.
NZ vs PAK: हार बौखलाया पाकिस्तान, प्लेइंग 11 से 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, शाहीन शाह भी नप गए