---Advertisement---

 
क्रिकेट

बेंगलुरु हादसे के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, अब तय होंगे जश्न के नए नियम, इन 3 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

Bengaluru Stampede: 18 सालों में पहली बार IPL का खिताब जीतने के बाद RCB के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब BCCI ने इस हादसे पर बड़ा एक्शन लेते हुए जीत के जश्न के लिए नए नियम बनाने का फैसला किया है.

RCB
RCB

BCCI Apex Council Meeting: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर BCCI अब एक्शन मोड में आ गया है. इस दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और करीब 50 लोग घायल हुए थे. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के लिए एक पॉलिसी बनाने का फैसला किया है. इसके लिए बोर्ड ने एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

शनिवार, 14 मई को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग हुई, जिसमें बेंगलुरु हादसे समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. मीटिंग के बाद बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बेंगलुरु भगदड़ और अहमदाबाद प्लेन हादसे पर गहरा दुख जताया. साथ ही यह भी साफ किया गया कि अब से सेलिब्रेशन इवेंट्स के लिए एक ठोस गाइडलाइन तैयार की जाएगी, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों.

---Advertisement---

इसके लिए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसमें बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भी शामिल हैं. यह कमेटी 15 दिन के अंदर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके दिशा-निर्देश बोर्ड को सौंपेगी, जिन्हें भविष्य के आयोजनों में लागू किया जाएगा.

RCB के जश्न में हुआ था हादसा

गौरतलब है कि 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब था. आरसीबी की जीत के बाद से ही पूरे बेंगलुरु में जश्न का माहौल था. इसके अगले दिन यानी 4 जून को जब आरसीबी की टीम जश्न मनाने बेंगलुरु पहुंची, तो फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 फैंस की जान गई और कई घायल हो गए. शुरुआत में BCCI ने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी कि उसका इस इवेंट से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद बोर्ड ने अब खुद जिम्मेदारी ली है और भविष्य के लिए एक मजबूत नीति बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड रवाना हुई भारत की पहली मिक्स्ड दिव्यांग क्रिकेट टीम, लॉर्ड्स में रचेगी इतिहास!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.