---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI ने अफगान खिलाड़ियों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तानी हमले को बताया कायराना हरकत

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शानिवार को एक प्रेस रिलीज जारी की और तीन युवा अफगान क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है.

BCCI mourns afghanistan cricketers killed
BCCI mourns afghanistan cricketers killed

BCCI condoles the tragic loss of Afghan cricketers: पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स की मौत से पूरे क्रिकेट जगत में शोक का मौहाल है. पाकिस्तान ने 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पक्तीका प्रांत में हमला किया, जिसमें 3 युवा खिलाड़ी समेत आठ आम लोगों की जान चली गई. पाकिस्तान के इस कारयराना हरकत पर राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने गुस्सा जाहिर किया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के साथ सीरीज से खेलने से मना कर दिया है. वहीं, इस घटना पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गहरा दुख जताया है. बीसीसीआई ने कहा है कि वह इस दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, क्रिकेट बिरादरी और जान गंवाने वाले खिलाड़ियों के उनके परिवारों के साथ खड़ा है.

---Advertisement---

BCCI ने अफगान खिलाड़ियों की मौत पर जताया शोक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत पर एक बयान जारी किया है. अपने बयान में बोर्ड ने कहा, “BCCI तीन युवा अफगान क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करता है, जिन्होंने पक्तिका प्रांत में सीमा पार से किए गए कायराना हवाई हमलों में अपनी जान गंवा दी.”

बीसीसीआई ने आगे लिखा “वह इस गहरे दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB), क्रिकेट बिरादरी और मृत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ खड़ा है और इस “घृणित व असंगत हमले” की निंदा करता है. निर्दोष लोगों की जान जाना खासकर उन होनहार खिलाड़ियों की जो भविष्य में देश के लिए खेलना चाहते थे. गहरा दुख और चिंता का विषय है. बीसीसीआई अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और उनके दुख और क्षति को साझा करता है.

---Advertisement---

जय शाह ने भी जताया दुख

ICC के चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर्स, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत की खबर से वो बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद होनहार खिलाड़ी थे, जिनके सपने बेवजह की हिंसा की भेंट चढ़ गए. उनकी जान जाना सिर्फ अफगान क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है. जय शाह ने आगे कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ खड़े हैं.”

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार

इस हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज से हटने का फैसला किया है. बोर्ड ने साफ कहा कि यह फैसला मारे गए खिलाड़ियों के सम्मान और इस दर्दनाक घटना की प्रतिक्रिया के तौर पर लिया गया है. ये ट्राई टी20 सिरीज नवंबर के अंत में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जानी थी, जो लाहौर और रावलपिंडी में 17 से 29 नवंबर तक होने वाली थी.

ACB ने बताया कि जिन खिलाड़ियों की जान गई, वो एक फ्रेंडली मैच खेलने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शारना गए थे. लौटने के बाद एक सभा में उन्हें निशाना बनाया गया. बोर्ड ने इस घटना को अफगान क्रिकेट और पूरे देश के खेल जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया है.

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने फिर लगाई अजीत अगरकर की क्लास, फिटनेस के सवाल पर दिया तगड़ा जवाब

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.