Asia Cup 2025 टीम ऐलान के तुरंत बाद हुआ अजीत अगरकर की किस्मत का फैसला, बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद अब चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फरमान सामने आ रहा है. इसके मुताबिक उनकी अगले साल तक के लिए उनकी किस्मत का फैसला कर दिया गया है. यहां जाने लेटेस्ट अपडेट...

टीम इंडिया की तरफ से हाल ही में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ऐलान किया गया है. जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दें कि अगरकर चीफ सिलेक्टर के तौर पर मैनेजमेंट का हिस्सा हैं. उनके इस पद पर आने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिले, जिससे टीम के प्रदर्शन में भी सुधार नजर आया. टेस्ट से लेकर टी20 फॉर्मेट, हर जगह भारतीय टीम का डंका बजा है. ऐसे में इस शानदार ग्राफ को देखते हुए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर के तौर पर उनका कार्यकाल बढ़ा रही है.
साल 2026 तक बढ़ाया गया अगरकर का कार्यकाल
साल 2023 जून में अजीत अगरकर चीफ सिलेक्टर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2023 में टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची. इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक इसी के चलते बोर्ड ने उनका कार्यकाल साल 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है.
🚨 AGARKAR TO STAY TILL 2026. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2025
– The BCCI has extended Ajit Agarkar's contract as Chief Selector till June 2026. (Express Sports). pic.twitter.com/nLFmsCFb6G
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इसे लेकर कहा, “बदलाव के दौर में भी उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई खिताब जीते. बीसीसीआई उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2026 तक बढ़ा रही है और उन्होंने कुछ महीनों पहले ही इस ऑफर के स्वीकार किया है.”
सिलेक्शन कमेटी में किया जाएगा बदलाव
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सितंबर में होने वाली जनरल बोर्ड की मीटिंग में सीनियर सिलेक्शन कमेटी में कुछ बदलाव किए जाएंगे. फिलहाल सिलेक्शन कमेटी में अजीत अगरकर, एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शारथ हैं. एस शारथ के कार्यकाल को 4 साल पूरे हो जाएंगे और बोर्ड उन्हें हटाकर किसी नए चेहरे को कमेटी में लाने पर विचार कर रही है. साल 2021 में वो जूनियर कमेटी चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे, जिसके बाद साल 2023 में उन्हें प्रमोट कर के सीनियर सिलेक्शन कमेटी में भेज दिया गया था.