---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले BCCI को स्पॉन्सरशिप संकट, Toyota बन सकती है नया टाइटल स्पॉन्सर!

Asia Cup 2025: बीसीसीआई (BCCI) और ड्रीम11 के बीच मौजूदा टाइटल स्पॉन्सरशिप का करार बीच में ही खत्म हो गया है. अब एशिया कप से पहले बीसीसीआई के सामने टाइटल स्पॉन्सर को खोजने की बड़ी चुनौती आ गई है. पढ़ें पूरी खबर..

BCCI Sponcership

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया के मौजूदा टाइटल स्पॉन्सर ड्रीम11 ने करार को बीच में ही खत्म करने का फैसला किया है. इसका कारण है हाल ही में ऑनलाइन मनी गेम्स पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लाया गया गेमिंग बिल है, जिससे ड्रीम11 का कारोबार प्रभावित हुआ है.

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्रीम11 के साथ की गई तीन साल की डील को आपसी सहमति से खत्म कर दिया गया है. यह करार 2023 में शुरू हुआ था और 2026 तक चलना था, लेकिन नए नियमों के तहत अब ऐसी कंपनियों से बोर्ड दूरी बना रहा है.

---Advertisement---

टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर की तलाश

इस संकट के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान की मशहूर ऑटो कंपनी Toyota ने टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनने में रुचि दिखाई है. भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के तहत काम कर रही यह कंपनी बीते वर्ष 56,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.

---Advertisement---

टोयोटा पहले भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों की टाइटल स्पॉन्सर रही है. यही नहीं, एक अन्य फिनटेक कंपनी ने भी BCCI के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है, हालांकि उसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है.

बोर्ड को जल्द लेना होगा निर्णय

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होने वाला है और बोर्ड नहीं चाहता कि टीम इंडिया बिना किसी स्पॉन्सर के मैदान में उतरे. ऐसे में BCCI को जल्द से जल्द किसी मजबूत ब्रांड के साथ टाई-अप करना होगा. आने वाले कुछ दिनों में यह तय हो सकता है कि टीम इंडिया का नया चेहरा कौन बनेगा.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ एक गेंद पर 13 रन, Sanju Samson ने कैसे किया ये चमत्कार? यहां जानें

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.