---Advertisement---

क्रिकेट

T20 WC 2024: खिताब के बदले ‘रोहित सेना’ को बीसीसीआई ने गिफ्ट की खास रिंग, कीमत चौंका देगी

T20 WC 2024: बीसीसीआई की तरफ से हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को खास रिंग से सम्मानित किया गया है. ये रिंग कई मायनों में खास नजर आ रही है और इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर

BCCI Diamond Ring
BCCI Diamond Ring

T20 WC 2024: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. इस जीत के बाद पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई थी. रोहित जब ट्रॉफी लेकर वतन वापस लौटे थे मुंबई मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड में फैंस का हुजूम देखने को मिला था. बीसीसीआई की तरफ से आयोजित नमन अवॉर्ड्स में विश्व कप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. इसके तहत सभी को डायमंड की रिंग दी गई है जिसमें खिलाड़ियों का नाम लिखा है. 

बीसीसीआई ने शेयर की वीडियो

बीसीसीआई की तरफ से इस शानदार रिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया गया है. खिलाड़ियों को दी गई ये खूबसूरत रिंग देखते ही बनती है. रोहित शर्मा को मिली रिंग में उनके नाम के साथ उनका जर्सी नंबर 45 भी लिखा हुआ है. इसके साथ विश्व कप में खेली उनकी हर पारी के रन भी लिखे हुए हैं. डायमंड की इस रिंग के ऊपरी हिस्से में टीम इंडिया और चैंपियंस लिखा गया है. 

---Advertisement---

ये वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, “टी20 विश्व कप में उनके शानदार अभियान का सम्मान करने के लिए #TeamIndia को उनकी चैंपियंस रिंग के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। हीरे भले ही हमेशा के लिए हों, लेकिन यह जीत निश्चित रूप से करोड़ों दिलों में अमर है। ये यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.”

---Advertisement---

रिंग की कीमत क्या है?

भारतीय खिलाड़ियों को सम्मान में मिली डायमंड और गोल्ड की रिंग दिखने में काफी महंगी और एलीट लग रही है. इस रिंग को बेहद ही खास ढंग से डिजाइन कर तैयार किया गया है. रिंग की कीमत देखने में तो करोड़ों में नजर आ रही है. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: रोहित शर्मा जैसा हुआ सूर्या का हाल, रणजी में भी फ्लॉप शो जारी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Shubman Gill
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल को ICC से मिला खास अवॉर्ड

ICC Award: टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल को आईसीसी ने खास अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

View All Shorts