घर में 2 क्लीन स्वीप से खत्म हो जाएगा गौतम गंभीर का कोचिंग करियर? रिपोर्ट में सामने आया BCCI का फैसला
Team India: टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के फैसलों पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है. ऐसे में बीसीसीआई ने उनको लेकर क्या फैसला किया है इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है.
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों अपने ही घर में करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों की शर्मनाक हार मिली. गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट का स्तर लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में हार का मुंह देखा और अब अपने ही घर में एक बार फिर से क्लीन स्वीप हुआ है. इस शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर के ऊपर कड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.
🚨 GAMBHIR TO CONTINUE AS HEAD COACH. 🚨
– The BCCI is in no mood for any knee-jerk reaction. There won’t be any big decisions.
– Gautam Gambhir's contract is till 2027 and the World Cup is also around the corner. (Express Sports). pic.twitter.com/FrNf6ChZVs---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2025
क्या गंभीर की हो जाएगी छुट्टी?
टीम इंडिया को मिली इस बार के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या गौतम गंभीर की हेड कोच के पद से छुट्टी हो जाएगी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई फिलहाल गौतम गंभीर के ऊपर कोई बड़ा एक्शन लेने के मूड में नहीं है. बोर्ड फिलहाल कोई भी ऐसा कदम जल्दबाजी में नहीं उठाना चाहती है. गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 तक है और उसी साल विश्व कप का आयोजन ही होना है. इसी के चलते बोर्ड गंभीर को समय देना चाहता है.
गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में तो कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया तो वहीं टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. गंभीर अपनी नई टीम बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके फैसले टीम इंडिया के हित में जाते नजर नहीं आ रहे. इसी के चलते लोग उनके ऊपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनके पास अभी मौका है आगामी टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया अच्छा खेल दिखाती है तो टीम के साथ उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा.