---Advertisement---

यो-यो टेस्ट के बाद BCCI लेकर आया Bronco Test, जानें क्या कहते हैं इसके नियम

What is Bronco Test: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. इसके तहत खिलाड़ियों को अब टीम सेलेक्शन के लिए ब्रोंको टेस्ट देना होगा. आइए जानते हैं इस नए टेस्ट के बारे में...

Edited By : Nikhil Shukla | Updated: Aug 22, 2025 13:45 IST
Share :
Bronco Test

What is Bronco Test: टीम इंडिया में खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल को बढ़ाने के लिए अब बीसीसीआई एक नया टेस्ट लेकर आ रही है. इस टेस्ट का नाम ब्रोंको टेस्ट होगा. ये एक रग्बी सेंट्रिक टेस्ट है, जो कि खिलाड़ियों की फिटनेस लेवल को बढ़ाता है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये टेस्ट यो-यो टेस्ट की तुलना में और भी ज्यादा कठिन होगा. हाल ही में हुए इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर काफी सवाल खड़े हुए थे. केवल मोहम्मद सिराज ही टीम इंडिया के लिए इकलौते तेज गेंदबाज थे जिन्होंने पांचों मैचों में बिना रुके गेंदबाजी की थी. इसी के चलते अब बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है. 

ब्रोंको टेस्ट में क्या करेंगे खिलाड़ी?

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की तरफ से इस टेस्ट का सुझाव रखा गया था और कोच गंभीर भी इससे सहमत हैं. इस टेस्ट में खिलाड़ियों को पहले 20 मीटर शटल रन करनी होगी और इसके बाद 60 मीटर रन करने के साथ एक सेट खत्म होगा. इसको पूरा करने के लिए 6 मिनट का समय तय किया गया है. अगर कोई खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसके सेलेक्शन पर तलवार लटकेगी.

---Advertisement---

पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…

ये भी पढ़िए- AUS vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने मचा दी विश्व क्रिकेट में ‘खलबली’, ये कमाल करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.