Asia Cup 2025 से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, बदल गया घरेलू क्रिकेट का पूरा फॉर्मेट
BCCI introduces new plate group format: बीसीसीआई ने आगामी घरेलू सीजन के लिए बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों की शुरुआत इस महीने के आखिरी में दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ हो जाएगी. आइए जानते हैं डिटेल में.

BCCI introduces new plate group format: इस वक्त एशिया कप 2025 की तैयारी है, जिसका आगाज 9 सितंबर से यूएई में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिाय गया है. इसके बाद 22 अगस्त को हुई मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल के घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि अब सभी घरेलू वनडे टूर्नामेंटों में प्लेट ग्रुप सिस्टम लागू होगा. 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी के साथ नया घरेलू सत्र शुरू होने जा रहा है.
सबसे बड़ा बदलाव क्या हुआ है?
घरेलू क्रिकेट के अगले सीजन के सभी टूर्नामेंटों में अब टीमें चार एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में खेलेंगी. पिछले सीजन के आधार पर सबसे नीचे की 6 टीमें प्लेट ग्रुप में होंगी. इससे पहले हर सीजन में प्लेट ग्रुप से दो टीमें ऊपर जाती थीं और दो नीचे आती थीं. अब सिर्फ एक टीम प्रमोट या रिलिगेट होगी.
पहले क्या था नियम?
पहले की प्रणाली के तहत दो टीमों प्लेट समूह के फाइनलिस्ट को एलीट समूह में पदोन्नत किया गया था, जबकि तालिका में सबसे नीचे की दो टीमों को अगले सीजन के लिए प्लेट समूह में फिर से शामिल किया गया था. अब इस नियम को संशोधित किया गया है, ताकि हर सीजन में केवल एक टीम को पदोन्नत या फिर से शामिल किया जा सके. पहले यह सिस्टम सिर्फ रणजी ट्रॉफी में था, जिसे अब वनडे टूर्नामेंटों में भी लागू किया कर दिया गया है.
BCCI introduces new plate group format across domestic one-day tournaments pic.twitter.com/Nd63nRrli1
---Advertisement---— Gags (@CatchOfThe40986) August 23, 2025
दूसरे जरूरी बदलाव क्या हुए हैं?
1. जोनल बेस्ड चयन– दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट में अब खिलाड़ियों का सलेक्शन 6 जोनल टीमों के आधार पर होगा.
2. प्लेट ग्रुप सिस्टम लागू होगा- सीमित ओवरों के टूर्नामेंट (वनडे और टी20) में पिछले सीजन की सबसे नीचे की 6 टीमें प्लेट ग्रुप में होंगी.
3. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में अब नॉकआउट की जगह सुपर लीग स्टेज होगा.
4. विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और पुरुष अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट 4 एलीट ग्रुप + 1 प्लेट ग्रुप मॉडल का पालन करेंगे. नए बदलाव के साथ ही ज्यादातर जूनियर और महिला टूर्नामेंटों (अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23) में अब पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप का ढांचा होगा.
क्यों किए गए ये बदलाव?
भारत का घरेलू सीजन 2025-26 दलीप ट्रॉफी (28 अगस्त, 2025) से शुरू होगा और अगले साल 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय बहु-दिवसीय ट्रॉफी के साथ खत्म होगा. इस पूरे सीजन के लिए किए गए बदलावों का मकसद ये है कि घरेलू क्रिकेट को और प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकते, जिससे हर स्तर की टीमें बेहतर बनें और बढ़िया टैलेंट निकलकर सानमे आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RCB ने सिराज से तोड़ा था 7 साल का रिश्ता, ‘कुर्बानी’ के पीछे की वजह सामने आई