BCCI में निकली नौकरियां, 3 अहम पदों की होगी भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
BCCI Jobs: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नई नौकरियों निकाली हैं. बोर्ड ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में तीन बड़े और अहम पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी योगताएं भी बताई है.

BCCI Jobs: दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नई नौकरियां निकाली हैं. बोर्ड ने बेंगलुरु स्थित अपने अत्याधुनिक “बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE)” में तीन बड़े और अहम पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के जरिए बोर्ड भारत क्रिकेट में कोचिंग, शिक्षा और खेल विज्ञान के स्तर को मजबूत करना चाहता है. हालांकि, इन पदों के आवेदन के लिए कुछ योग्यताएं जरूरी है. तो चलिए जानते हैं बीसीसीआई ने किन पदों के लिए नौकरी निकाली है और इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं.
1. रेजिडेंट फैकल्टी – बल्लेबाजी
अगर आप एक पूर्व प्रथम श्रेणी या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं और कोचिंग का अनुभव भी रखते हैं, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है. इस पद पर चुना गया व्यक्ति बीसीसीआई के कोच शिक्षा प्रोग्राम (लेवल 0 से 3 तक) को चलाएगा, कोचिंग पाठ्यक्रम तैयार करेगा और कोचों की प्रगति पर नजर रखेगा.
जरूरी योग्यताएं –
- पूर्व प्रथम श्रेणी या अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी.
- बीसीसीआई लेवल 2 या 3 कोच होना (यदि हैं, तो प्राथमिकता मिलेगी).
- कम से कम 5 साल का कोचिंग अनुभव.
- डिजिटल प्लेटफॉर्म और एनालिटिक्स टूल्स की समझ.
2. रेजिडेंट फैकल्टी – गेंदबाजी
यह भूमिका बल्लेबाजी फैकल्टी जैसी ही होगी, जिसमें गेंदबाजी शिक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस पद पर चयनित कोच बीसीसीआई के ट्रेनिंग प्रोग्राम्स में एक्टिव रोल निभाएगा और बॉलिंग से जुड़े खास कोचिंग टूल्स पर काम करेगा.
जरूरी योग्यताएं –
- पूर्व प्रथम श्रेणी या अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज़.
- बीसीसीआई लेवल 2 या 3 कोच का सर्टिफिकेट (पसंद किया जाएगा).
- 5 साल का गेंदबाज़ी कोचिंग अनुभव.
- LMS टूल्स और कोचिंग ट्रैकिंग सॉफ़्टवेयर की जानकारी.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) August 7, 2025
BCCI is pleased to invite applications for three key full-time roles at the BCCI Centre of Excellence (COE) in Bengaluru.
Details to view and apply for the positions:https://t.co/mbDSjHEHqg
3. हेड – स्पोर्ट्स साइंस और मेडिसिन
बीसीसीआई अपने खेल विज्ञान और मेडिकल सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक अनुभवी और दूरदर्शी लीडर की तलाश में है. इस रोल में आपको प्लेयर्स की फिटनेस, इंजरी मैनेजमेंट, प्रदर्शन योजना और साइंटिफिक रिसर्च को लीड करना होगा.
जरूरी योग्यताएं –
- खेल विज्ञान या संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट (PhD वालों को प्राथमिकता).
- 5 साल का अनुभव हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स टीम के साथ.
- स्पोर्ट्स प्लानिंग, मेडिकल एडमिन और एथलीट डेवलपमेंट की मजबूत समझ.
कैसे करें आवेदन?
इन पदों के लिए बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 है. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर “करियर” सेक्शन में विजिट करें.
- आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक.
- सभी पद बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर आधारित हैं.
- स्क्रीनिंग के बाद चुने गए अभ्यर्थियों को आगे के मूल्यांकन के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
- आवेदन करते समय आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए.