---Advertisement---

 
क्रिकेट

T20 World Cup से पहले अजीत अगरकर की टीम में होगा बड़ा बदलाव, BCCI ने निकाली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

BCCI ने 5 सदस्यीय मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी में दो पदों के लिए आवेदन मांगे है. इसके अलावा, बोर्ड ने मेंस जूनियर समिति में एक पद और महिला पैनल में चार पदों को भरने के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं.

BCCI Selection Committee
BCCI Selection Committee

BCCI New Vacancy: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव होने वाला है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की टीम में हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया था, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के पांच सदस्यीय सीनियर मेंस सिलेक्शन कमेटी के लिए 2 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके अलावा, बोर्ड ने वुमेंस और जूनियर मेंस सिलेक्शन कमेटियों में खाली पदों को भरने के लिए भी आवेदन मांगे हैं.

---Advertisement---

BCCI ने 2 नए सिलेक्टर के लिए निकाली भर्ती

बीसीसीआई ने भारतीय मेंस सिलेक्शन कमेटी में दो पदों के लिए भर्ती निकाली है. सिलेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों योग्यता में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास या फिर 10 वनडे मैच और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए. साथ ही से कम से कम 5 साल पहले संन्यास लिया होना चाहिए. इसके अलावा, वह व्यक्ति बीसीसीआई की किसी क्रिकेट समिति का कुल 5 सालों तक सदस्य नहीं रहा हो. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितंबर है.

BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “चयनकर्ताओं के अनुबंध का हर साल नवीनीकरण किया जाता है. हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किन चयनकर्ताओं को बदला जाएगा, लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.” वर्तमान में भारतीय मेंस सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं और इसमें एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरथ शामिल हैं.

---Advertisement---

महिला और जूनियर सिलेक्शन कमेटी के लिए मांगे आवेदन

इसके अलावा, बोर्ड ने मेंस जूनियर क्रिकेट चयन समिति में एक पद को भरने के लिए भी आवेदन मांगे हैं, जो कैम्पों, दौरों और टूर्नामेंटों के लिए आयु वर्ग की टीमों (अंडर-22 तक) का चयन करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. वहीं, बीसीसीआई ने महिला सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चार पदों के लिए भी आवेदन मांगे हैं. वर्तमान चयन समिति के अध्यक्ष नीतू डेविड हैं और उनके साथ रेणु मार्ग्रेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचार और श्यामा डे शॉ शामिल हैं. इस कमेटी ने हाल में वनडे विश्व कप के लिए टीम का चयन किया था.

ये भी पढ़ें- ‘Asia Cup में खेलेंगे बाबर आजम, पाकिस्तान की टीम में होगा बदलाव…’ दिग्गज PAK खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.