भारतीय क्रिकेटर्स से सामने BCCI ने खड़ी की नई चुनौती, टीम में एंट्री के लिए करना होगा ये मुश्किल टेस्ट पास!
टीम इंडिया के टॉप खिलाड़ियों की फिटनेस को बेहतर करने के लिए बीसीसीआई की तरफ से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. खिलाड़ियों के लिए एक नए टेस्ट की चुनौती आ रही है जिसमें तेज गेंदबाजों का असली परीक्षण होगा. यहां जानें पूरा अपडेट

मॉडर्न क्रिकेट के जमाने में हर खिलाड़ी के लिए अपनी फिटनेस बरकरार रखना बेहद ही जरूरी हो गया है. खासकर से तेज गेंदबाजों के लिए तो ये बहुत ही जरूरी माना जा रहा है. हाल ही में हुए इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर भी कई बातें उठीं थीं. इसी के चलते बीसीसीआई अब भारतीय क्रिकेटर्स के लिए नया फिटनेस टेस्ट लाने जा रही है. खिलाड़ियों की फिटनेस को इंप्रूव करने और एरोबिक कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए बोर्ड की तरफ से कदम उठाया जा रहा है. इस टेस्ट में क्या होगा और खिलाड़ियों को इसमें क्या करना होगा आइए जानते हैं.
Team India in today's practice session at VCA, Nagpur 🔥 pic.twitter.com/4YCTGirE9c
---Advertisement---— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 4, 2025
खिलाड़ियों को देना होगा ब्रोंको टेस्ट
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टॉप भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को हाई लेवल बनाए रखने और एरोबिक कैपेसिटी बढ़ाने के लिए बीसीसीआई रग्बी सेंट्रिक ब्रोंको टेस्ट ला रही है. से सुझाव टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की तरफ से आया है. उनके अनुसार भारतीय तेज गेंदबाजों को एक जगह रहकर जिम में मेहनत करने से ज्यादा दौड़ने पर ध्यान देना चाहिए. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस बात से सहमत हैं.
इंग्लैंड सीरीज के बाद लिया गया फैसला
हाल ही में हुई इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम के कुछ तेज गेंदबाजों की फिटनेस को ठीक नहीं पाया गया, जिसके तहत ये कदम उठाया जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए केवल मोहम्मद सिराज ही ऐसे तेज गेंदबाज थे जिन्होंने लगातार 5 मैचों में गेंदबाजी की. इसी के साथ तेज गेंदबाजों की इंजरी भी इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब और चिंता का कारण थी.
ब्रोंको टेस्ट में क्या करना होगा?
रग्बी सेंट्रिक ब्रोंको टेस्ट खिलाड़ियों की फिटनेस को जबरदस्त तरीके से बूस्ट करने का काम करेगा. इस टेस्ट में खिलाड़ियों को सबसे पहले 20 मीटर शटल रन करनी होगी, इसके बाद 60 मीटर रन करने के साथ एक सेट खत्म होगा. हर खिलाड़ी को इसी तरह के 5 सेट करने होंगे. इस टेस्ट में एक खिलाड़ी को 1,200 मीटर की दौड़ करनी होगी, जिसके लिए 6 मिनट का समय तय किया गया है.