टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर स्टार कल्चर को खत्म करने की बात काफी दिनों से करते आ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद बीसीसीआई इसको लेकर सख्त कदम उठा सकती है. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों पर बड़ा कदम उठाती हुई दिखेगी. बताया जा रहा है कि कोई भी खिलाड़ी अपनी मर्जी के हिसाब से किसी भी मैच से बाहर नहीं हो सकते हैं. इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने केवल 3 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं ये वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत हुआ है या उन्होंने अपनी मर्जी से ये फैसला किया है.
सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि इस बारे में बातचीत हुई है और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि भविष्य में अपने अपनी मर्जी से खेलने वाला कल्चर नहीं चल पाएगा. खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट की मनमानी नहीं चलेगी. क्या है पूरा मामला वीडियो में समझें…