BCCI फिर करेगा PCB की फजीहत! ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी की बढ़ी टेंशन, संकट में घिरा एशिया कप
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीसीसीआई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक का बहिष्कार करने की तैयारी कर रही है. इसका सीधा असर कैसे एशिया कप पर पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है जिसका सीधा असर इस साल होने वाले एशिया कप पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच मामला गर्माया हुआ है और भारत किसी भी प्रकार से पाकिस्तान के साथ समझौते के मूड में नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत करने की तैयारी में नजर आ रहा है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी जो कि पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं. उनकी टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है. ऐसा क्या कदम बीसीसीआई उठाने वाली है आइए आपको भी बताते हैं.
मीटिंग का बहिष्कार करेगी बीसीसीआई
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 24 और 25 जुलाई को एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक बैठक होने वाली है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस मीटिंग का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है. ये बैठक एशिया क्रिकेट काउंसिल की है तो ऐसे में इसकी अध्यक्षता मोहसिन नक़वी करने वाले हैं.
🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 21, 2025
BCCI and PCB are in a stand-off over the venue for the AGM of the Asian Cricket Council. BCCI wants it moved out of Dhaka. The fate of Asia Cup, 2025 may depend on how events unfold…
👇 | ✍️ @vijaymirror https://t.co/Zk3OuTju00 pic.twitter.com/dS8GemzcDJ
बीसीसीआई इस मीटिंग की जगह बांग्लादेश से बदलकर किसी और देश में करने की बात कर रहा है. श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देश इस मामले में भारत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में ये बैठक हो पाएगी या नहीं इस पर भी संकट मंडराने लगा है, क्योंकि कोरम पूरा करने के लिए तीन टेस्ट खेलने वाले देशों का होना जरूरी है.
एशिया कप पर गहराए संकट के बादल
इस साल का एशिया कप यूएई में होना है. भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. अभी तक टूर्नामेंट को लेकर ये भी साफ नहीं है कि ये कब खेला जाएगा. अगर भारत इसमें नहीं खेलता है तो इसका फ्लॉप होना लगभग तय है, क्योंकि यहां से ही ज्यादातर रेवेन्यू और व्यूअरशिप मिलती है.