---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI की बादशाहत के आगे दुनिया का ‘सलाम’, इस मामले में सभी देशों को छोड़ा पीछे

दुनियाभर में क्रिकेट अब खेल से आगे बढ़ते हुए अब बिजनेस बन चुका है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड पैसों की रेस में अब बाकी देशों से कहीं ज्यादा आगे निकल चुका है. दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड को पीछे छोड़ते हुए बीसीसीआई टॉप पर काबिज हैं. पढ़िए पूरी खबर

BCCI
BCCI

टीम इंडिया में क्रिकेट को किसी और चीज से कहीं ज्यादा प्यार दिया जाता है. इसकी वजह भारत के क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को कहा जा सकता है. बीसीसीआई ने बीते सालों में क्रिकेट को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में कई बड़े मुकाम हासिल करवाए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि बीसीसीआई ही दुनियाभर में क्रिकेट को चला रही है. भारतीय बोर्ड ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत को लोहा मनवाया है और अभी भी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसके अलावा क्रिकेट अब सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि बिजनेस के रूप में भी बदल चुका है.

आस-पास भी नहीं है कोई

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. सिर्फ इतना ही नहीं पहले और दूसरे नंबर में अंतर भी इतना ज्यादा है कि आगामी कई सालों तक इस मामले में बीसीसीआई का ही दबदबा देखने को मिलेगा. 

---Advertisement---

बीसीसीआई के पास मौजूदा समय में 18,760 करोड़ रुपये हैं और वो अमीरी के मामले में पहले पायदान पर है. इसके बाद दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नाम हैं और उनके नाम 658 करोड़ रुपये हैं. इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड 492 करोड़ के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

---Advertisement---

कहीं पीछे छूटा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 458 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर है. बीसीसीआई से उसकी तुलना करें तो ये आंकड़ा कहीं आस पास भी नजर नहीं आता है. पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत के लिए पीसीबी की खराब रणनीति को जिम्मेदार ठहराना गलत नहीं होगा क्योंकि उसका नाम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसे देशों के बोर्ड से ऊपर है लेकिन टीम के प्रदर्शन का स्तर गिरता ही जा रहा है.

इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का है जो कि 75 करोड़ के साथ 10वें पायदान पर है. यहां देखिए टॉप 10 अमीर क्रिकेट बोर्ड की लिस्ट

रैंकक्रिकेट बोर्डअनुमानित संपत्ति (करोड़ में)
1बीसीसीआई (भारत)₹18,760 करोड़
2क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया₹658 करोड़
3इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)₹492 करोड़
4पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)₹458 करोड़
5बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)₹425 करोड़
6क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA)₹392 करोड़
7जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB)₹317 करोड़
8श्रीलंका क्रिकेट (SLC)₹166 करोड़
9वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI)₹125 करोड़
10न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC)₹75 करोड़

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के लौटे इस खिलाड़ी के ‘क्रिप्टिक पोस्ट’ से मची हलचल, कोच गंभीर को किया टारगेट!

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.