---Advertisement---

 
क्रिकेट

अब नहीं होगा बेंगलुरु भगदड़ जैसा हादसा! जश्न पर BCCI ने जारी किए सख्त नियम

RCB Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 मासूम लोगों की जान चली गई थी. इस पर अब BCCI ने कार्रवाई करते हुए जश्न मनाने के लिए सख्त नियम जारी किए हैं.

RCB Stampede
RCB Stampede

BCCI New Rules For IPL Celebration: 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम किया था. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन अगले ही दिन ये जश्न मातम में बदल गया.

4 जून को आरसीबी की टीम जीत का जश्न मनाने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची थी, लेकिन वहां फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और फिर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगे घायल हो गए. इस हादसे पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा एक्शन लेते हुए जीत के जश्न को लेकर सख्त नियम जारी किए हैं, ताकि भविष्य में किसी भी सेलिब्रेशन में मासूम लोगों की जान न जाए.

---Advertisement---

BCCI ने जारी किए सख्त गाइडलाइन्स

  • किसी भी टीम को खिताब जीतने के 3-4 दिन के भीतर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी.
  • जल्दबाजी और खराब प्रबंधन वाले आयोजनों से बचने के लिए त्वरित बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • किसी भी विक्ट्री आयोजन से पहले टीमों को बीसीसीआई से औपचारिक अनुमति लेनी होगी.
  • बोर्ड की पूर्व लिखित अनुमति के बिना कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता.
  • अनिवार्य 4 से 5 स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल.
  • सभी स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों का होगा जरूरी.
  • हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक टीम सख्त सुरक्षा में रहेगी.
  • पूरे आयोजन कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना.
  • जिला पुलिस, राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी
  • कानूनी रूप से और सुरक्षित रूप से आगे बढ़ने के लिए सभी समारोहों को नागरिक और कानून प्रवर्तन निकायों द्वारा हरी झंडी दी जानी चाहिए.

BCCI सचिव ने दिया बयान

इंडिया टुडे से बातचीत में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने ये साफ कहा है कि आईपीएल जीत के बाद सार्वजनिक रूप से जश्न मनाने से लोगों की जान को खतरा नहीं होना चाहिए. जश्न के नाम पर कोई लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. बोर्ड ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. अब से सभी आईपीएल टीमों के लिए ये दिशा-निर्देश अनिवार्य होंगे.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2026: इस छोटी सी टीम का धमाल, भारत में दूसरी बार खेलने आ रही वर्ल्ड कप

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.