जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई (BCCI) सेक्रेटरी के पद पर देवजीत सैकिया को चुना गया. देवजीत सैकिया पहले ज्वाइंट सेक्रेटरी थे. अब वो पद खाली पड़ा है और उसी के चुनाव के लिए स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई गई है. मुंबई में 1 मार्च को ये मीटिंग रखी गई है. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार 45 दिनो के भीतर खाली हुए पद का भरना होता है. सेक्रेटरी सैकिया की तरफ से स्टेट एसोसिएशन को इस मीटिंग को लेकर एक नोटिस भेजा जा चुका है.
BCCI हेड क्वार्टर में होगा चुनाव
नियमों का पालन करते हुए बीसीसीआई की तरफ से मीटिंग बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया गया है. ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए होने वाले चुनाव मुंबई में स्थित हेडक्वार्टर में होने वाला है. नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव दोपहर 12 बजे होगा. इससे पहले 12 जनवरी को मीटिंग रखी गई थी जिसमें नए सचिव देवजीत सैकिया और नए कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का चुनाव हुआ था।
Shri Devajit Saikia and Shri Prabhtej Singh Bhatia have been elected unopposed as BCCI's Hon. Secretary and Hon. Treasurer. The election, led by Shri A. K. Joti, ex-CEC of India, took place today during the SGM at BCCI HQ, Mumbai. #BCCI #IndianCricket #SGM2025 #NCA pic.twitter.com/Kl27MEgOpD
— Nagaland Cricket Association (@Nagaland_CA) January 12, 2025
निर्विरोध भरा जाएगा पद?
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया को निर्विरोध ही चुन लिया गया था. इन दोनों ही पदों पर किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद के लिए भी कोई मुकाबला नहीं होगा और पहले ही आम सहमति से पद भर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- Champion Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह पर आया बड़ा अपडेट, अगले 24 घंटों में मिल सकती है ये गुड न्यूज