IPL 2025: बचे हुए मैचों में नहीं दिखेंगी ये 2 चीजें? BCCI को पसंद आया गावस्कर का आइडिया
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में बड़ा बदलाव दिख सकता है. बीसीसीआई ने बिना डीजे और बिना चीयरलीडर के बचे हुए मैच कराने का मन मनाया है. जल्द ही यह फैसला लिया भी जा सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 एक बार फिर शुरू होने वाला है. 17 मई से 3 जून तक 18वें सीजन के बचे हुए सभी मैच पूरे हो जाएंगे. बीसीसीआई इसका शेड्यूल भी जारी कर चुका है. इस बीच एक बड़ा अपडेट आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बचे हुए मुकाबलों को बिना चमक-दमक के आयोजित करने पर विचार कर रहा है. इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सुनील गावस्कर की रिक्वेस्ट के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है.
दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार तनाव बढ़ने के कारण धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था. फिर अगले दिन आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी.
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत हो गए थे. पाकिस्तान ने भारतीय सीमावर्ती राज्यों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए ,जिन्हें नाकाम कर दिया गया. जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी तो BCCI ने आईपीएल को फिर से शुरू करने की घोषणा की है.
आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने के फैसले का पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सम्मान किया और आयोजकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि बचे हुए मैच ‘शांतिपूर्वक’ आयोजित किए जाएं, यह संघर्ष से प्रभावित परिवारों के प्रति सम्मान का सही संकेत होगा.
सुनील गावस्कर ने की थी ये रिक्वेस्ट
सुनील गावस्कर ने 12 मई को स्पोर्ट्स टुडे से कहा था कि ‘खेल खेले जाने दें. दर्शकों को आने दें. टूर्नामेंट को संतुलित रखें. बस डांस करने वाली लड़कियां न हों, कुछ भी नहीं. सिर्फ क्रिकेट ही उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का एक अच्छा तरीका होगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है.’
17 मई से शुरू होंगे बचे हुए मैच
आईपीएल 2025 सीजन 17 मई यानी शनिवार से फिर से शुरू होगा. नए शेड्यूल में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रखा गया है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. कुल छह स्थानों दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और लखनऊ में बचे हुए मैच होंगे.
कब होगा फाइनल?
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि प्लेऑफ और फाइनल के स्थानों की घोषणा लीग चरण के अंत के करीब की जाएगी. आईपीएल लीग चरण 27 मई को समाप्त होगा, प्ले-ऑफ 29 मई से शुरू होंगे, जबकि फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. पहले खिताबी मैच 25 मई को तय था.
ये भी पढ़ें: क्या रिटायरमेंट के बाद विराट और रोहित से छिन जाएगा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट? सामने आया बड़ा अपडेट
रोहित शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वानखेड़े में इस दिन मिलेगा बड़ा सम्मान