---Advertisement---

क्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ अब कभी नहीं होगा क्रिकेट? आतंकी हमले के बाद BCCI का ऐलान

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद BCCI ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने ICC को लेटर लिखकर भारत और पाकिस्तान को भविष्य में आईसीसी की टूर्नामेंटों में एक ही ग्रुप में न रखने का अनुरोध किया है.

India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan: India vs Pakistan: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध भी तनावपूर्ण हो गया है. सरकार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने का मन बना चुका है.

ऐसी चर्चा है कि BCCI ने ICC को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य में आईसीसी की टूर्नामेंटों में एक ही ग्रुप में न रखा जाए. ताकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों का कम से कम आमना-सामना हो.

---Advertisement---

BCCI ने ICC को लिखा लेटर

पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. वहीं, अब BCCI ने भी पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने ICC को लेटर लिखकर भविष्य में भारत-पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट्स में एक ही ग्रुप में ना रखने की गुजारिश की है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI अब आईसीसी इवेंट के ग्रुप चरणों में भारत-पाकिस्तान के बीच कम से कम आमना-सामना चाहता है. इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा था कि बोर्ड वही करेगा, जो भारत सरकार कहेगी. उन्होंने कहा था कि अब भारत पाकिस्तान के खिलफ कभी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेगी. ऐसे में अगर आईसीसी भारत का यह फैसला मंजूर कर देता है तो पाकिस्तान को जरूर एक बड़ा झटका लगेगा.

---Advertisement---

एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप टिकी निगाहें

गौरतलब है कि एशिया कप और महिला वर्ल्ड कप इसी साल भारत की धरती पर खेला जाना है. हालांकि, महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी. आईसीसी, BCCI और PCB के बीच हुए समझौते के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम भारत नहीं आएगी और वह अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी.

वहीं, टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकती हैं. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप के शेड्यूल को किस तरह से तैयार किया जाएगा. बता दें कि, हाल ही में मोहसिन नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: RR की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, RCB ने की टॉप-3 में एंट्री

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rohit Sharma
क्रिकेट

बर्थडे पर रोहित शर्मा को मिली गुड न्यूज! इंग्लैंड दौरे को लेकर बीसीसीआई बना रही ये प्लान

IND vs ENG: बीसीसीआई रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाने का पूरा मन बना चुकी है और वहीं पहली पसंद बनकर भी सामने आ रहे हैं. क्या है इसके पीछे की वजह आइए आपको बताते हैं.

View All Shorts