BCCI एक ही दिन में करेगी 2 टीम इंडिया का ऐलान, Asia Cup समेत इस बड़े टूर्नामेंट के लिए होगा स्क्वॉड का अनाउंसमेंट
Team India: 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. हालांकि, BCCI इसी दिन एक और टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है, जो 30 सितंबर को शुरू हो रहे वुमेंस वर्ल्ड कप में खेलेगी.
Team India: एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. ऐसे में सबकी नजरें अब टीम इंडिया के सिलेक्शन पर टिकीं हैं, जो मंगलवार, 19 अगस्त को होने वाली है. वहीं, भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 19 अगस्त का दिन बेहद खास रहने वाला है. दरअसल, इस दिन BCCI सिर्फ एक नहीं बल्कि दो-दो टीम इंडिया का ऐलान करेगी और दोनों टीमें अलग-अलग टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.
BCCI करेगी एक दिन में 2 टीम का ऐलान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारतीय क्रिकेक कंट्रोल बोर्ड 19 अगस्त को दो टीम इंडिया का ऐलान करेगी. एक तरफ अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम चुनेगी, तो वहीं दूसरी ओर नीतू डेविड की अगुवाई वाली महिला सेलेक्शन कमेटी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. महिला वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होना है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा. हालांकि, पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा.
Ok so big day for Indian cricket fans likely tom…there IS LIKELY to be press conference (as I had reported) of chief selector Ajit Agarkar to announce the Asia Cup squad, and also a presser to announce the squad for the Indian women's team for the Women's ODI World Cup @BCCI
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) August 18, 2025
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि युवा स्टार शेफाली वर्मा की वनडे टीम में वापसी होती है या नहीं. शेफाली का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा, जिस वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. टी20 में उन्होंने वापसी जरूर की थी, लेकिन वनडे स्क्वॉड में जगह मिलेगी या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा. ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल से ही उम्मीदें होंगी. प्रतीका ने अब तक सिर्फ 14 वनडे खेले हैं, लेकिन 54 की औसत से 703 रन बनाकर सबको प्रभावित किया है. इसी वजह से उन्होंने शेफाली की जगह ली थी.
मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल पर भी नजरें रहेंगी, लेकिन उनका भी परफॉर्मेंस अभी तक खास नहीं रहा है. वहीं, गेंदबाजी में युवा पेसर क्रांति गौड़ और स्पिनर श्री चराणी लगभग तय माने जा रहे हैं. तेज गेंदबाजी का जिम्मा अरुणधति रेड्डी पर होगा, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और राधा यादव पर भरोसा किया जा सकता है.