Asia Cup 2025 होगा रद्द? अगर ACC ने नहीं मानी ये बात तो BCCI ले सकता है बड़ा फैसला
Asia Cup 2025 के आयोजन को लेकर 24 जुलाई को बांग्लादेश के ढाका में ACC की बैठक होने वाली है, लेकिन इससे पहले BCCI समेत कई अन्य क्रिकेट बोर्डों ने राजनीतिक चिंताओं के चलते इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. 24 जुलाई को बांग्लादेश के ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की मीटिंग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कई अन्य देश के क्रिकेट बोर्डों ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. BCCI ने साफ कहा है कि अगर ACC इस बैठक को ढाका में आयोजित करता है तो वह किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार कर सकता है. जिसके बाद एशिया कप 2025 के आयोजन पर फिर से संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
BCCI ने मीटिंग में जाने से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने एसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को आधिकारिक रूप से सूचित कर दिया है कि अगर बैठक ढाका में ही होती है, तो वह इसमें हिस्सा नहीं लेगा. बोर्ड ने यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के चलते लिया गया है.
भारत के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान के क्रिकेट बोर्ड भी इस बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों ने भी ढाका को बैठक स्थल बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. इसके बावजूद, एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी बैठक को ढाका में ही कराने की जिद पर अड़े हुए हैं.
🚨 BCCI CAN BOYCOTT ASIA CUP. 🚨
– The BCCI will boycott the Asia Cup if PCB Chairman doesn't change the venue of the ACC meeting from Dhaka. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/4NeLzeMOJK---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2025
क्या एशिया कप होगा रद्द?
ACC के संविधान के अनुसार, अगर इस बैठक में प्रमुख सदस्य देश शामिल नहीं होते हैं, तो बैठक में लिए गए फैसलों की वैधता पर सवाल उठ सकता है. ऐसे में यह बैठक बेनतीजा रह सकती है. गौरतलब है कि एशिया कप भी इसी बैठक में चर्चा का मुख्य विषय है, जो सितंबर में होने की संभावना है. बैठक में अब केवल 5 दिन बचे हैं, लेकिन एसीसी की ओर से अब तक कोई नई सूचना या बैठक स्थल में बदलाव को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ANI के सूत्र ने कहा, “एशिया कप तभी हो सकता है जब बैठक का स्थान ढाका से बदला जाए. एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी बैठक के लिए भारत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनसे मीटिंग वेन्यू बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. अगर मोहसिन नकवी ढाका में बैठक करते हैं, तो BCCI किसी भी प्रस्ताव का बहिष्कार करेगा.” बता दें कि, बीसीसीआई ने हाल ही में भारत के बांग्लादेश दौरे को अगस्त 2025 से सितंबर 2026 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था.
b🚨 CLOUD OVER ASIA CUP 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 19, 2025
– BCCI will boycott ACC meeting & Asia Cup if Mohsin Naqvi does not change the venue of the ACC meeting from Dhaka, Bangladesh. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/skYACqNTbv