---Advertisement---

क्रिकेट

BCCI अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट जारी, सचिन के अलावा बुमराह और अश्विन समेत ये दिग्गज होंगे सम्मानित

BCCI Naman Awards: बीसीसीआई अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. वहीं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

BCCI Awards Sachin Tendulkar

BCCI Naman Awards: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 के नमन अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है. सचिन तेंदुलकर को इस बार कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें भारतीय क्रिकेट में दो दशकों से भी अधिक समय तक उनके अतुलनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को पुरुषों और स्मृति मांधना को महिलाओं में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में चुना गया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके आर अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवार्ड दिया जाएगा. सरफराज खान को पुरुषों और आशा सोभना को महिलाओं में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का पुरस्कार मिलेगा. सभी पुरस्कार 1 फरवरी 2025 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में दिए जाएंगे.

---Advertisement---

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सचिन सम्मानित

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने कई अभूतपूर्व रिकॉर्ड कायम किए. उनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक और 34,357 रन हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय टीम में पदार्पण किया था. वे वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही 200 टेस्ट मैच खेलने वाले वो इकलौते क्रिकेटर हैं.

---Advertisement---

जसप्रीत बुमराह को तीसरी बार मिलेगा ये अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह को पुरुषों की श्रेणी में तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का अवार्ड मिलेगा. उन्हें यह सम्मान पॉली उमरीगर अवार्ड के रूप में दिया जाएगा. बुमराह वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज हैं. 2024 में उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए. इस प्रदर्शन के कारण भारत ने दूसरी बार इस खिताब को जीता था. इसके अलावा, बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.

स्मृति मांधना का चौथा बेस्ट क्रिकेटर अवार्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना को चौथी बार बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें इससे पहले 2017-18, 2020-21 और 2021-22 सीजन में भी यह सम्मान मिल चुका है. 2024 में स्मृति ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाए. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 57.46 की औसत से 747 रन बनाए, जबकि टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और टी20 क्रिकेट में 21 पारियों में 8 अर्धशतक लगाए, जिससे उन्होंने 763 रन बनाए.

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बीच दौरे पर क्रिकेट भूली इंग्लैंड की टीम, कप्तान बटलर बोले- India Is The Best!

बीसीसीआई नमन अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

संख्याअवार्डविजेताटीम/स्टेट एसोसिएशन
1जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: बेस्ट वीमन क्रिकेटर (जूनियर घरेलू)ईश्वरी अवसारेमहाराष्ट्र
2जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: बेस्ट वीमन क्रिकेटर (सीनियर घरेलू)प्रिया मिश्रादिल्ली
3जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेटहेमूचुड़ेशन जगनाथनतमिलनाडु
4जगमोहन डालमिया ट्रॉफी: विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रनलक्ष्य रायचंदानीउत्तराखंड
5एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेटविष्णु भारद्वाजमध्य प्रदेश
6एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रनकाव्य तेवतियाउत्तर प्रदेश
7एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक विकेटनेझेको रुपरियोनगालैंड
8एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक विकेटपी विद्युततमिलनाडु
9एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक रनहेम छेत्रीनगालैंड
10एमए चिदम्बरम ट्रॉफी: सीके नायडू ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक रनअनीश केवीकर्नाटक
11माधवराव सिंधिया अवार्ड: रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक विकेटमोहित जांगड़ामिजोरम
12माधवराव सिंधिया अवार्ड: रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक विकेटतनय त्यागराजनहैदराबाद
13माधवराव सिंधिया अवार्ड: रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक रनअग्नि चोपड़ामिजोरम
14माधवराव सिंधिया अवार्ड: रणजी ट्रॉफी एलिट ग्रुप में सर्वाधिक रनरिकी भुईआंध्र प्रदेश
15लाला अमरनाथ अवार्ड (घरेलू लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में बेस्ट ऑलराउंडर)शशांक सिंहछत्तीसगढ़
16लाला अमरनाथ अवार्ड (रणजी ट्रॉफी बेस्ट ऑलराउंडर)तनुष कोटियनमुंबई
17घरेलू क्रिकेट में बेस्ट अंपायरअक्षय टोटरे
18बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में बेस्ट प्रदर्शनमुंबई क्रिकेट एसोसिएशन
19वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट (महिला)दीप्ति शर्मा
20वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन (महिला)स्मृति मांधना
21बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला)आशा सोभना
22बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष)सरफराज खान
23बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला)स्मृति मांधना
24पॉली उमरीगर बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (पुरुष)जसप्रीत बुमराह
25बीसीसीआई स्पेशल अवार्डआर अश्विन
26कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डसचिन तेंदुलकर

ये भी पढ़ें:- लगातार दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में छाई भारतीय लड़कियां, फाइनल में ली शान से एंट्री, इस दिन होगा फाइनल

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts