BCCI Naman Awards: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को शनिवार को मुंबई में बीसीसीआई अवार्ड्स के दौरान सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. मास्टर ब्लास्टर के नाम टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक भी लगाए हैं.
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के वार्षिक ‘नमन अवार्ड्स’ समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया.
🚨 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🚨
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
He has given innumerable moments for cricket fans to celebrate and today we celebrate the Master 🫡🫡
The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the prestigious award 🏆
Many congratulations… pic.twitter.com/C3lE7Cfdsd
16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में रखा था कदम
‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से प्रसिद्ध तेंदुलकर को उनके अतुलनीय कौशल और क्रिकेट में महारत के लिए जाना जाता है. उन्होंने 1989 से 2013 तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी बल्लेबाजी से मंत्रमुग्ध किया. महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने 15 नवम्बर 1989 को 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उसी साल 18 दिसम्बर को वनडे में भी अपना पहला मैच खेला.
तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए हैं. वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़े रन-स्कोरर बने हुए हैं. उनके नाम 100 शतक और 164 अर्धशतक हैं, जो क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. तेंदुलकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में भी खेलकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
A historic moment 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
The legendary Mr. Sachin Tendulkar receives the 𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 🏆 from ICC Chair Mr. Jay Shah 👌#NamanAwards | @sachin_rt | @JayShah pic.twitter.com/V7uwi7yjhN
वनडे क्रिकेट में तेंदुलकर ने 18,426 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका औसत 44.83 का रहा. जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 15,921 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 53.78 था, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे. तेंदुलकर 2011 में भारत की ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
💬💬 Don’t let distractions disrupt your career, value everything you have, take the game and country’s name forward.
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
𝗖𝗼𝗹. 𝗖.𝗞. 𝗡𝗮𝘆𝘂𝗱𝘂 𝗟𝗶𝗳𝗲𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗔𝗰𝗵𝗶𝗲𝘃𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱 winner @sachin_rt's inspirational message to all the cricketers 🙌#NamanAwards pic.twitter.com/5Tyq71ikCk
ये भी पढ़ें:-Champions Trophy में India Vs Pak मुकाबले पर बोले कोच गौतम गंभीर, Rohit-Virat को लेकर भी की ‘भविष्यवाणी’
2008 से 2013 तक तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेला और 2013 में इस टूर्नामेंट को जीता. अब सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में मुंबई में खेलते हुए नजर आएंगे. इसका उद्घाटन मैच 22 फरवरी 2025 को खेला जाएगा, जिसमें एशियाई दिग्गजों का मुकाबला होगा. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
ये भी पढ़ें:- Ind vs Eng सीरीज के बीच साथी खिलाड़ी के संन्यास से भावुक Team India के सितारे, Social Media पर लिखे फेयरवेल संदेश